Lok Sabha Elections 2019 Dates: चुनाव आयोग जल्द ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों का ऐलान करने वाला है. इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अंतिम विचार के लिए आज चुनाव आयोग की अहम बैठक होनी है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए सभी को तारीखों का इंजतार है. जल्द ही चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करने वाला है. इसके लिए शनिवार को चुनाव आयोग की एक अहम बैठक होनी है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा यानि की इसके लिए अंतिम ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. इसी के बाद कुछ दिनों में चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान करेगा. 6 जून को मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है.
पिछली बार 2014 में 5 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया था. इस बार भी अटकलें थी कि पांच मार्च से आठ मार्च के बीच तारीखों का ऐलान हो सकता है. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अब कहा जा रहा है अगले हफ्ते में तारीखों का ऐलान हो जाएगा. तारीखों के ऐलान के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए विस्तृत जानकारी भी दे दी जाएगी. बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करते ही देशभर में आचार संहिता लागू हो जाएगी.
अटकलें हैं कि इस बार चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 9 या 10 चरण में कराएगा. हो सकता है कि आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के विधानसभा का चुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ करवाए जाएं. दरअसल सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई 2019, आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 18 जून 2019, उड़ीसा विधानसभा का 11 जून 2019 और अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का जून के पहले सप्ताह में समय समाप्त हो रहा है.