Lok Sabha Election 2019 Seventh Phase Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2019 अपने आखिरी दौर में है जहां आज यानी रविवार 19 मई को सात राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. आज वाराणसी लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, पंजाब की 13 सीटें, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट के लिए वोट डाले जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 की पल-पल की जानकरी के लिए पढ़ते रहें हमारा लाइव अपडेट्स.
नई दिल्ली. Lok Sabha Election 2019 Seventh Phase Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें यानी आखिरी चरण के लिए 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 59 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग है. सातवें चरण का मतदान आज यानी रविवार 19 मई को सुबह 6 बजे शुरू हो गया. सातवें चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, पंजाब की 13 सीटें, बिहार की 8, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 9, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक सीट पर वोटिंग जारी है.
सातवें चरण में बिहार के पटना साहिब सीट से कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के बीज कड़ी टक्कर है. वहीं लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में पंजाब के गुरदासपुर से एक्टर-पॉलिटिशियन सनी देओल, गोरखपुर से एक्टर-पॉलिटिशियन रवि किशन, पंजाब से सुखबीर सिंह बादल समेत अन्य दिग्गज नेताओं की चुनावी किस्मत का फैसला होने वाला है. मालूम हो कि 11 अप्रैल से शुरू लोकसभा चुनाव के अब तक 6 चरणों में 543 लोकसभा सीटों में से 484 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है.
Voting begins for 59 parliamentary constituencies in the 7th phase of #LokSabhaElections2019 across Bihar, Himachal Pradesh, Jharkhand, MP, Punjab, Uttar Pradesh, West Bengal, Chandigarh. pic.twitter.com/azmqo02dYx
— ANI (@ANI) May 19, 2019