Lok Sabha Election 2019 First Phase Voting: लोकसभा 2019 चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2019 First Phase Voting: भारत में लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है. गुरुवार 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से भारी संख्या में वोटिंग करने की अपील की. गुरुवार को उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 7, तेलंगाना की 17, ओडिशा की 4, आंध्र प्रदेश की 25, असम की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 2, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2, मेघालय की 2 और नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा की एक-एक सीट के साथ सिक्किम, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप में मतदान हुआ.

Advertisement
Lok Sabha Election 2019 First Phase Voting: लोकसभा 2019 चुनाव के पहले चरण में बंपर वोटिंग, जानिए कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Aanchal Pandey

  • April 11, 2019 8:03 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्लीः दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में लोकसभा चुनाव यानी लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो गया है.  गुरुवार 11 अप्रैल को 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और 4 राज्यों की विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ. करोड़ों लोग देशभर में सुबह 6 बजे से ही लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर वोट डालने के लिए लाइन में लगे. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 8 केंद्रीय मंत्री समेत 1279 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया और 23 मई को इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

गुरुवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से अपील की- लोकसभा चुनावों के लिए आज पहले चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि लोकतंत्र के इस महोत्सव में जरूर हिस्सा लें. अधिक-से-अधिक संख्या में मतदान करें. पहले मतदान, फिर जलपान!  लोकसभा चुनाव के पहले चरण में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह, नितिन गडकरी, हंसराज अहीर, महेश शर्मा, किरण रिजिजू, डॉक्टर सत्यपाल सिंह, कांग्रेस नेत्री रेणुका चौधरी, आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह, एलजेपी नेता चिराग पासवान और एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जैसे प्रमुख नेताओं की किस्मत ईवीएम में 23 मई तक के लिए कैद हो गई.

 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हुआ. जिसमें उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, महाराष्ट्र की 7, तेलंगाना की 17, ओडिशा की 4, आंध्र प्रदेश की 25, असम की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 2, छत्तीसगढ़ की एक, जम्मू कश्मीर की दो, अरुणाचल प्रदेश की दो, मेघालय की दो और नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा की एक-एक सीट के साथ सिक्किम, अंडमान निकोबार और लक्षद्वीप लोकसभा सीट शामिल है.

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में बिहार में 50 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश में 66 प्रतिशत, महाराष्ट्र में 56 प्रतिशत, मेघालय में 67.16 प्रतिशत, ओडिशा में 68 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 56 प्रतिशत, आंध्र प्रदेश में 66 प्रतिशत, तेलंगाना में 60 प्रतिशत, अंडमान-निकोबार में 70.67 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में 54.49 प्रतिशत, उत्तराखंड में 57.85 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 63.69 प्रतिशत, सिक्किम में 69 प्रतिशत, मिजोरम में 60 प्रतिशत, नागालैंड में 78 प्रतिशत, मणिपुर में 78.2 प्रतिशत, त्रिपुरा में 81.80 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में 81 प्रतिशत और असम में 68 प्रतिशत मतदान हुआ.

Tags

Advertisement