Lok Sabha Election 2019: मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए रविवार को उनके पति धर्मेंद्र ने चुनाव प्रचार किया. इसके साथ ही उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्रों के जाट बहुल इलाकों में भी सभाएं की. धर्मेंद्र ने चुनाव प्रचार के दौरान जनता से हेमा मालिनी को वोट कर जीत दिलाने की अपील की. धर्मेंद्र ने अपील करते हुए कहा कि गांव वालो बसंती को ही वोट करना नहीं तो टंकी पर चढ़कर मौसी को बुला लूंगा और बहुत सारी मौसियां आ जाएंगी.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 का आगाज हो चुका है और सभी पार्टियां इन दिनों ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी हुई है. इसी बीच मथुरा में सबको फिल्म शोले का रिप्ले देखने को मिला. जी हां, मथुरा से चुनाव में हाथ जमा रही बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी के लिए उनके पति और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने रविवार को मथुरा में चुनाव प्रचार किया. इस के साथ ही सोमवार यानी की आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मथुरा के चैमुहां में एक जनसभा संबोधित करेंगे. इससे पहले हेमा मालिनी ने अपने चुनावी प्रचार को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर लोगों के काफी रिएक्शन भी देखने को मिले थे.
चुनाव प्रचार के दौरान धर्मेंद्र ने अपनी और हेमा स्टारर फिल्म शोले के सबसे फेमस डायलॉग का सहारा लेते हुए कहा कि गांव वालों, हेमा जी के लिए ही वोट करना. नहीं तो आप-पास की किसा पानी की टैंकी पर चढ़ जाऊंगा और वहां बहुत मौसी को पुकारूंगा. बहुत मौसियां आ जाएंगी.
Some glimpses from our campaign this morn pic.twitter.com/MuuBG4TAMg
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 14, 2019
हेमा मालिनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि आज का दिन मेरे लिए बहुत खास है. आज धर्मजी मथुरा में रहेंगे और मेरे पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. मथुरा की जनता उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब हो रही है और वो ये सुनना चाहती है कि वो इस दौरान क्या कहेंगे. चुनाव प्रचार के लिए निकलने से ठीक पहले मथुरा में मेरे घर में ली गई एक तस्वीर.
Today is also a special day for me! 😊 Dharamji is here in Mathura to campaign for a whole day on my behalf. The public is waiting eagerly to get a glimpse of him & listen to what he has to say! A photo taken in my house in Mathura just now before we leave for campaigning… pic.twitter.com/JBhklXDp0v
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 14, 2019
वहीं इससे पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी हेमा मालिनी के लिए एक ऑडियो क्लिप जारी कर मथुरा के लोगों से उन्हें वोट करने की अपील की थी. ये ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गई थी. 2 मिनट और 51 सेकंड लंबी इस ऑडियो क्लिप में अपने फिल्मी नामों के ज़रिए उन्होनें मथुरा के लोगों से हेमा मालिनी को वोट कर जीत दिलाने का आग्रह किया था.
At the meeting in Sonkh this morning pic.twitter.com/zGSnz3FL8W
— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 14, 2019
साथ ही धर्मेंद्र ने अपने ऑडियो संदेश की शुरुआत गिरिराज महाराज की जय हो और राधे राधे के साथ के साथ किया था और कहा था कि वे इस प्यार के हमेशा ऋणी रहेंगे. इससे पहले हाल ही में हेमा मालिनी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें हेमा मालिनी से बंदरों के आतंक से बचाने के लिए मदद की मांग की गई थी.
Apr 8 from 3:30 PM I was with Sushma Swaraj ji at the Shri ji Baba School, Govardhan Rd, Mathura. We were at an IT Sammelan and a Mahila Sammelan.
Sushma ji has always been my well wisher. I look up to her as an exemplary human being & I am proud to be associated with her🙏 pic.twitter.com/DxUxkuEvb5— Hema Malini (@dreamgirlhema) April 9, 2019
इस वीडियो में हेमा मालिनी कहती हैं सहअस्तित्व है न. मंकी कहा जाएगा ? प्रॉब्लम क्या है, यहां आने वाले यात्री फ्रूटी देते हैं, समोसा दे दे के उनको खराब कर दिया है. उनको सिर्फ फल दीजिए. वे किसी को कुछ नहीं कहेंगे.