Lok Sabha Election 2019: बेगूसराय लोक सभा में अकेले फंस गए कन्हैया कुमार, आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन से सीपीआई-सीपीएम OUT

Lok Sabha Election 2019: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर बने महागठबंधन की सीटों का ऐलान हो गया है. आरजेडी-कांग्रेस महागठबंधन के सीट बंटवारे में बेगूसराय लोकसभा सीट से आरजेडी के तनवीर हसन चुनाव लड़ेंगे. बिहार महागठबंधन में सीपीआई-सीपीएम को जगह नहीं मिली, इससे इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. बीजेपी यहां से गिरिराज सिंह को प्रत्याशी बनाने पर विचार कर रही है. जिसके बाद कन्हैया कुमार के लिए बेगूसराय सीट निकाल पाना काफी मुश्किल होगा.

Advertisement
Lok Sabha Election 2019: बेगूसराय लोक सभा में अकेले फंस गए कन्हैया कुमार, आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन से सीपीआई-सीपीएम OUT

Aanchal Pandey

  • March 22, 2019 7:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना: बिहार में महागठबंधन की सीटों का एलान हो चुका है. आरजेडी 20 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार हो गई है जबकि कांग्रेस के हिस्से में 9, आरएलएसपी के हिस्से में पांच और हम के खाते में 3 सीटें गई हैं. महागठबंधन में सीपीआई-सीपीएम को जगह नहीं मिली. लिहाजा कन्हैया कुमार का राजनीतिक भविष्य अधेंरे में चला गया. दरअसल कन्हैया सोच रहे थे कि आरजेडी महागठबंधन में सीपीआई शामिल होगी और उनको आसानी से लोक सभा का रास्ता मिल जाएगा.

लेकिन क्रिकेट की तरह राजनीति में अनिश्चित्ताओं का खेल है, जहां कई बार सोचा हुआ नहीं होता है. अब बेगूसराय सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय होगा. एक तरफ आरजेडी बेगूसराय सीट से तनवीर हसन को मोर्चे पर लगाएगी. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की तरफ से गिरिराज सिंह के नाम की चर्चा चल रही है. इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच में से बेगूसराय सीट निकाल पाना कन्हैया के लिए काफी मुश्किल होगा.

चुनावी पंडितों की मानें तो बिहार में ज्यादातर सीटों पर वोटिंग ‘मोदी फिर से’ या ‘मोदी नहीं की’ लाइन पर ही होगी और बेगूसराय में मोदी विरोधियों की पहली पसंद तनवीर हसन होंगे जो पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार भोला सिंह के मुकाबले पचास हजार से भी ज्यादा वोटों से हारे थे.

लोकसभा चुनाव 2019 में सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार के सामने संभवत: बीजेपी के गिरिराज सिंह होंगे, जिनका कर्मक्षेत्र ही बेगूससराय माना जाता है. गिरिराज सिंह की बुआ का घर भी बेगूसराय में ही है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से जमशेद अशरफ के नाम की भी चर्चा है. देखना होगा कि बीजेपी बेगूसराय की हाई प्रोफाइल सीट पर किसे मोर्चे पर लगाती है.

बेगूसराय में जातिगत समीकरण की बात करें तो यहां कुल 19 लाख 53 हजार मतदाता हैं जिनमें 1038983 पुरुष और 9,13962 महिला मतदाता हैं. बेगूसराय में सबसे ज्यादा 380000 भूमिहार मतदाता हैं और फिर दूसरे नंबर पर मुस्लिम मतदाता हैं जिनकी संख्या 284000 है. इनके अलावा अन्य जातियों में 225000 यादव हैं, 140000 कुर्मी, 125000 कुशवाहा, 75 हजार राजपूत, 50000 कायस्थ, 80000 ब्राह्मण, पंद्रह हजार पासवान, सात हजार निषाद, सात हजार मुसहर और 1 लाख अन्य जाति के लोग हैं.

Bihar MahaGathBandhan Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा, आरजेडी 20, कांग्रेस को 9, RLSP को 5 और हम को 3 सीटें

RLD Loksabha 2019 Candidate List: आरएलडी उम्मीदवारों का ऐलान, लोकसभा 2019 चुनाव में मुजफ्फरनगर से अजीत सिंह, बागपत से जयंत चौधरी लड़ेंगे चुनाव

Tags

Advertisement