Lok Sabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव में यूपी की 26 सीटों पर ताकत झोंकेगी राहुल गांधी की कांग्रेस

Lok Sabha 2019 Elections: आगामी कुछ महीनों में 17वीं लोकसभा के लिए चुनाव होने हैं. लिहाजा बीजेपी, सपा-बसपा की तरह कांग्रेस ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में कांग्रेस 26 पर फोकस करेगी. राहुल गांधी की पार्टी को उम्मीद है कि वह इन सीटों पर जीत हासिल कर सकती है.

Advertisement
Lok Sabha 2019 Elections: लोकसभा 2019 चुनाव में यूपी की 26 सीटों पर ताकत झोंकेगी राहुल गांधी की कांग्रेस

Aanchal Pandey

  • February 19, 2019 8:41 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. चूंकि केंद्र का रास्ता यूपी से होकर गुजरता है, लिहाजा कांग्रेस ने पूरी ताकत राज्य की 80 लोकसभा सीटों पर झोंक दी है. आम चुनाव में कांग्रेस ने यूपी में 26 सीटों की पहचान की है, जिस पर वह ज्यादा फोकस करेगी. लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है. लिहाजा कांग्रेस ने अपनी ताकत की समीक्षा कर उसे कुछ चुनिंदा सीटों पर लगाने पर विचार किया है. हाल ही में यूपी ईस्ट की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को सौंपी गई. वहीं वेस्ट यूपी की कमान ज्योतिरादित्य सिंधिया संभालेंगे. दोनों ने ऐसी सीटें चुनी हैं, जहां कांग्रेस चुनाव जीत सकती है.

अमेठी, रायबरेली और सुल्तानपुर गांधी परिवार के गढ़ माने जाते हैं. बाकी की 23 सीट ऐसी हैं, जहां 2009 में कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की थी. पार्टी ने पूर्व सांसदों को उन सीटों पर इंचार्ज बनाया है, जिन्हें वह पहले जीत चुकी है. इन 23 के अलावा कांग्रेस अन्य सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी, लेकिन उसे ज्यादा उम्मीद नहीं है.

पिछले हफ्ते प्रियंका और सिंधिया लखनऊ गए थे, जहां उन्होंने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के नेताओं से बात की थी. राज्य में कांग्रेस के लिए मुश्किल यह भी है कि उसे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन में जगह नहीं मिली है. दोनों पार्टियां 38-38 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. हालांकि सपा-बसपा ने अमेठी और रायबरेली की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है. दूसरी ओर कांग्रेस का सामना यूपी में सत्ताधारी बीजेपी से होगा. कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रियंका गांधी को चुनावी रण में उतारने से उसे फायदा जरूर मिलेगा.

Priyanka Gandhi to Congress Workers: प्रियंका गांधी बोलीं- ऊपर से कोई चमत्कार नहीं कर सकती, बूथ लेवल पर कांग्रेस को मजबूत करें कार्यकर्ता

Lok Sabha Elections 2019: महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच सीटों का बंटवारा, बीजेपी 25 तो शिवसेना 23 सीटों पर उतारेगी कैंडिडेट

Tags

Advertisement