Jaya Prada to Join BJP: समाजवादी पार्टी (सपा) एक्ट्रेस जया प्रदा के लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होने की खबर आ रही है. जया के बीजेपी से जुड़ने की खबर से लोग ट्विटर पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह और जया प्रदा को लेकर ट्विटर समेत सोशल मीडिया पर मजे ले रहे हैं. लोगों का कहना है कि हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का बीजेपी में आना तो सपना ही रह गया, इधर जया प्रदा शिफ्ट हो लीं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले राजनीतिक गलियारों में भारी उठा-पटक देखने को मिल रही है. हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी के पहले कांग्रेस से जुड़ने की खबर आई थी. इसके बाद सपना ने मीडिया के सामने आकर इन खबरों को खारिज कर दिया था. अब फिर से खबर आ रही है कि सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी बीजेपी) में शामिल हो सकती हैं. वहीं दूसरी ओर एक और बड़ी खबर आ रही है कि सपा से पूर्व सांसद रहीं एक्ट्रेस जया प्रदा भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आगामी चुनाव में जया प्रदा को उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से सपा के आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती है. बताया जा रहा है कि जया प्रदा राज्यसभा सांसद अमर सिंह के कहने पर बीजेपी में शामिल हो रही हैं.
जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने की जैसे ही अटकलें आईं सोशल मीडिया पर भी लोगों ने पोस्ट करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने ट्वीट कर जया प्रदा, अमर सिंह, आजम खान के साथ-साथ सपना चौधरी पर भी कटाक्ष किए हैं. आइए देखते हैं कि जया प्रदा के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर सोशल मीडिया पर लोग कैसे रिएक्ट कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि अगर जया प्रदा रामपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ती हैं तो यह आजम खान के लिए खुदकुशी करने जैसा होगा.
It will be suicidal for #AzamKhan to contest against #JayaPrada in #Rampur .#MarkMyTweet
— 🍯FaBA🐝 फाबा (@MukeshPathakji) March 25, 2019
जया प्रदा के बीजेपी में जाने से इन्हें दुख हुआ
https://twitter.com/GitaSKapoor/status/1110059261533380609
इनका कहना है कि जया प्रदा अगर बीजेपी में शामिल हो रही है तो अमर सिंह को भी मौके पर चौका मार लेना चाहिए
@AmarSinghTweets #Jayaprada is joining #BJP against #Azamkhan in #Rampur What about you sir. Moka hai choka Marlo.
— 🇮🇳Leyy – Excellence In Distribution (@b2bsales_) March 25, 2019
ये भाईसाहब बहुत आगे निकल गए
#JayaPrada बीजेपी में शामिल होने के बाद क्या कहा जयाप्रदा नें सुनिए..।। https://t.co/ojbXL35s1e via @YouTube#Congress#BJP#PriyankaGandhi#RahulGandhi#NarendraModi#sp#bsp#RLD#OP_Singh83#myogiadityanath#meerutpolice#narendramodi#PriyankaGandhi#AmitShah#JayaPrada
— Pramod Sharma (सनातनी) (@focusworldindia) March 25, 2019
ये कह रह हैं कि सपना चौधरी का तो सपना ही रह गया, इधर जया प्रदा शिफ्ट हो लीं
"सपना" का आना "सपना" ही रह गया
और इधर "जया प्रदा" जी शिफ्ट हो लीं
😂😂😂
😜😜😜#जया_प्रदा#JayaPrada— Dr. आदर्श 🚩🇮🇳 (@adarsh_rai1) March 25, 2019
“बीजेपी में आपका स्वागत है” –
https://twitter.com/kamalkumarmaht3/status/1110043899697876993
मैडम कह रही हैं कि अगर अमर सिंह चौकीदार बन सकते हैं तो जया प्रदा क्यों नहीं
https://twitter.com/shakkuiyer/status/1110069202579124224
Jaya Prada to join BJP soon…. Would contest against Azam Khan
— Bachpan ka Dost (@Mr_demented) March 25, 2019
आपको बता दें कि जया प्रदा को अमर सिंह ही समाजवादी पार्टी में लेकर आए थे. जया प्रदा ने आजम खान को रामपुर से सांसद बनवाने में बहुत मदद की थी. उन्होंने आजम खान के समर्थन में प्रचार भी किया था. हालांकि बाद में आजम खान और जया प्रदा के रिश्तों में खटास आ गई. दोनोंं के बीच काफी विवाद भी हुआ. जया प्रदा ने आजम खान के खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए. वहीं आजम खान ने भी मीडिया के सामने जया प्रदा के खिलाफ बयानबाजी की.
अब अमर सिंह भी सपा छोड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन कर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पीएम मोदी के ‘मैं भी चौकीदार’ के कैंपेन के तहत ट्वविटर पर अपने नाम के आगे चौकीदार भी जोड़ा है. बताया जा रहा है कि अमर सिंह के कहने पर ही जया प्रदा ने बीजेपी में आने का मन बनाया है. हालांकि अभी तक इस बारे में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन माना जा रहा है कि यदि जया प्रदा बीजेपी में आती हैं तो पार्टी उन्हें यूपी के रामपुर से लोकसभा प्रत्याशी बना सकती हैं. ऐसे में आजम खान के लिए वहां मुश्किल खड़ी हो सकती है.
Jaya Prada On Azam Khan: क्यों जया प्रदा करना चाहतीं थीं सुसाइड, खुद किया बड़ा खुलासा