Jaya Prada Joins BJP: बीते जमाने की अदाकारा और पूर्व सपा सांसद जया प्रदा बीजेपी में शामिल हो गई हैं. उन्होंने कहा, यह मेरे लिए अहम मौका है. पहली बार मैं किसी राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ी हूं. यह सम्मान की बात है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करूंगी.
नई दिल्ली. गुजरे जमाने की अदाकारा और पूर्व सांसद जया प्रदा मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गईं. इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में रह चुकी हैं. 2004 में उन्होंने रामपुर से चुनाव लड़ा था और 85000 वोटों से विजयी हुई थीं.
भाजपा में शामिल होने के बाद जया प्रदा ने कहा कि यह मेरी जिंदगी का अहम लम्हा है. यह पहली बार है जब मैं किसी राष्ट्रीय पार्टी से जुड़ी हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करूंगी. जया प्रदा रामपुर से 2004 से 2014 तक सांसद रह चुकी हैं. लिहाजा माना जा रहा है कि भाजपा उन्हें रामपुर से समाजवादी पार्टी नेता आजम खान के खिलाफ टिकट दे सकती है.
जया प्रदा का राजनीतिक करियर काफी विवादों में रहा है. साल 2009 में कैंपेन के दौरान उन्हें चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन करने पर नोटिस भेजा था. उन्होंने रामपुर के स्वार में महिलाओं को बिंदी बांटी थी. इसके बाद 11 मई 2009 को जया प्रदा ने आरोप लगाया था कि आजम खान उनकी न्यूड फोटो बांट रहे हैं.
साल 2010 में जया प्रदा को उस वक्त समाजवादी पार्टी से निकाल दिया गया, जब वह खुलकर अमर सिंह के समर्थन में आई थीं. उन पर कथित तौर पर पार्टी की सेक्युल छवि को नुकसान पहुंचाने को पार्टी-विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप लगे थे. इसके बाद अमर सिंह और जया प्रदा ने 2011 में राष्ट्रीय लोकमंच नाम से नई पार्टी बनाई.
उन्होंने 2012 के विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 360 पर उम्मीदवार खड़े किए थे. लेकिन उनकी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई. इसके बाद उन्होंने अमर सिंह के साथ 10 मार्च 2014 को आरजेडी जॉइन कर ली. इसके बाद उन्हें 2014 में बिजनौर से टिकट दिया गया. लेकिन उन्हें हार नसीब हुई.
3 अप्रैल 1962 को आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में जन्मी जया प्रदा ने कई हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलायलम, बंगाली और मराठी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत पर 1970, 1980 और 1990 की शुरुआत तक राज किया. जब उनका एक्टिंग करियर सातवें आसमान पर था, तब उन्होंने 1994 में तेलुगू देशम पार्टी जॉइन कर ली. उन्हें हिंदी सिनेमा जगत के बेहद खूबसूरत चेहरों में से एक माना जाता है. महान निर्देशक सत्यजीत रे ने उन्हें भारतीय स्क्रीन का सबसे खूबसूरत चेहरा बताया था.