Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • How to Check EVM: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट सही है या नहीं, कैसे चेक करें?

How to Check EVM: लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट सही है या नहीं, कैसे चेक करें?

How to Check EVM: लोकसभा चुनाव 2019 में वोटिंग के दौरान कई जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायत दर्ज हुई. ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि वोट डालते समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफाईबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) में कोई गड़बड़ी आ जाए तो ऐसे में क्या करें?

Advertisement
How to check EVM and VVPAT is working or not during lok sabha election 2019
  • April 11, 2019 8:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण के मतदान के दौरान कई जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी की सूचना मिली है. आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी गोपाल कृष्ण द्विवेदी ने गुरुवार सुबह जानकारी दी थी कि उन्हें राज्य की 50 जगहों पर ईवीएम में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत मिली है. इसके अलावा उत्तराखंड के देहरादून, पश्चिम बंगाल के कूच बिहार, बिहार के जमुई, उत्तर प्रदेश के बागपत और बिजनौर में ईवीएम में गड़बड़ी के चलते में मतदान में देरी हुई. यह तो सिर्फ पहले चरण के मतदान की खबर है. अभी लोकसभा चुनाव के लिए छह चरणों में और वोटिंग होनी है. ऐसे में आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि यदि आप वोट डालने जाएं और ईवीएम में खराबी हो तो इसका पता कैसे लगाएं. हम आपको बताते हैं कि ईवीएम और वीवीपैट में गड़बड़ी का कैसे पता लगाया जा सकता है.

कैसे काम करती है ईवीएम और वीवीपैट?
ईवीएम में दो यूनिट लगी होती है, एक कंट्रोल यूनिट और दूसरी बैलेटिंग यूनिट. बैलेटिंग यूनिट में मतदाता अपने वोट डालते हैं, उसमें सभी उम्मीदवारों के नाम और चुनाव चिह्न छपा होता है. बैलेटिंग यूनिट को एक केबल के जरिए कंट्रोल यूनिट से जोड़ा जाता है, जिसका नियंत्रण बूथ पोलिंग अधिकारी के पास होता है. जब आप वोट डालने के लिए जाते हैं तो अधिकारी कंट्रोल यूनिट से ईवीएम की बैलेटिंग यूनिट को ऑन करता है और आपके वोट डालने के बाद वह स्वतः बंद हो जाती है.

मतलब यह कि आप दोबारा वोट नहीं कर सकते हैं. वोट डालने के लिए आप जिस उम्मीवार को वोट करना चाहते हैं उसके नाम या चुनाव चिह्न के सामने वाले नीले बटन को दबाना होता है. ईवीएम में नोटा का भी विकल्प मौजूद है. बटन दबाने के बाद ईवीएम से बीप की आवाज आती है और मशीन पर लाल लाइट चमकती है. यह आवाज आपके सफलतापूर्वक वोट डालने का प्रमाण होता है.

ईवीएम के साथ एक और मशीन लगी होती है जिसे वोटर वेरिफाइएबेल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) कहते हैं. वीवीपैट में आपके वोट डालने के तुरंत बाद, आपने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है उसका नाम और चुनाव चिह्न को दर्शाती हुए एक पर्ची दिखाई देती है. इसके जरिए आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि आपने जिस प्रत्याशी को वोट डाला है वो सही पड़ा या नहीं.

अगर ईवीएम नहीं चल रही तो क्या करें?
यदि आप वोट डालने जाएं और आपके सामने ऐसी स्थिति आ जाए कि बटन दबाने के बाद भी लाल लाइट न जले या बीप की आवाज न आए तो परेशान न हों. तुरंत वहां मौजूद पोलिंग अधिकारी को बताएं. यदि कोई तकनीकी गड़बड़ी होगी तो उसे तुरंत ठीक कर दिया जाएगा या फिर उसे बदलकर दूसरी ईवीएम लगा दी जाएगी. साथ ही खराब हुई ईवीएम में डले वोट पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. उसमें वोट सुरक्षित रहेंगे.

अगर वीवीपैट में ईवीएम से अलग प्रत्याशी की पर्ची दिखाए तो क्या करें?
यदि आपने ईवीएम में किसी प्रत्याशी को वोट डाला है लेकिन वीवीपैट में किसी अन्य प्रत्याशी की जानकारी आती है तो ऐसी स्थिति में भी तुरंत वहां मौजूद पोलिंग अधिकारी को बताएं. चुनाव नियमों के मुताबिक यदि ऐसी गड़बड़ी होने पर आपको लिखित में देना होगा. ध्यान रहे कि इस मामले में मजाक में या फिर गलत शिकायत न करें, नहीं तो आपको खिलाफ उचित कार्रवाई हो सकती है.

आपके लिखित में देने के बाद बूथ पर मौजूद पोलिंग अधिकारी आपसे फिर टेस्ट वोट डालने के लिए कहेंगे. इस दौरान वहां मौजूद सभी अधिकारी और पोलिंगकर्मी खुद आपके साथ खड़े होंगे और देखेंगे कि क्या आपके द्वारा की गई शिकायत वाकई सही है या गलत है. यदि टेस्ट वोटिंग में आपकी शिकायत सही पाई गई तो पोलिंग अधिकारी तुरंत रिटर्निंग ऑफिसर को सूचना देगा और उस ईवीएम में आगे की वोटिंग रूकवा देगा.

Voter ID Card Registration Online: nvsp.in पर ऑनलाइन रजिस्टर करें वोट, जानें पूरी प्रक्रिया

Rights of voters at Polling Station: मतदाता पोलिंग बूथ पर अपने इन अधिकारों का करें इस्तेमाल, जानें पूरी डिटेल्स

Tags

Advertisement