Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Himachal Pradesh Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी की जीत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर जीते और प्रदेश से कांग्रेस का सफाया

Himachal Pradesh Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 में हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों पर बीजेपी की जीत, हमीरपुर से अनुराग ठाकुर जीते और प्रदेश से कांग्रेस का सफाया

Himachal Pradesh Lok Sabha Election Results 2019: Anurag Thakur Hamirpur Seat winners Lead Trends vote share BJP Congress Narendra Modi Rahul Gandhi: हिमाचल प्रदेश में की चारों लोकसभा सीटों पर साल 2019 के लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी ने फिर से जीत हासिल की है. प्रदेश में बीजेपी ने कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करते हुए कांग्रेस का सफाया कर दिया है. हमीरपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के अनुराग ठाकुर ने फिर से जीत दर्ज की है.

Advertisement
  • May 23, 2019 7:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

शिमला. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आ चुकें हैं और इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जीत दर्ज की है. बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश की चारों सीटों कांगड़ा, शिमला, मंडी और हमीरपुर पर जीत दर्ज करते हुए प्रदेश से कांग्रेस का सफाया कर दिया है. राज्य की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने फिर एक बार जीत हासिल की है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को 69.11 प्रतिशत, बीएसपी को 0.85 प्रतिशत, कांग्रेस को 27.30 प्रतिशत और वाम दल सीपीएम को 0.39 प्रतिशत वोट मिले. अनुराग ठाकुर के साथ हिमाचल प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवार किशन कपूर, रामस्वरूप शर्मा और सुरेश कुमार कश्यप ने भी जीत हासिल की.

साल 2014 के लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस पार्टी किसी भी सीट को जीतने में असफल रही थी. इस साल भारतीय जनता पार्टी ने 53.9 प्रतिशत के वोट शेयर के साथ चारों सीटों पर जीत हासिल की थी. हमीरपुर सीट से भाजपा के अनुराग सिंह ठाकुर जीते थे, कांगड़ा से भाजपा के दिग्गज नेता शांता कुमार, मंडी से राम स्वरूप शर्मा और शिमला की आरक्षित सीट से वीरेंद्र कश्यप को जीत हासिल हुई थी. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 41.1 प्रतिशत मत प्राप्त किए थे. 

साल 2019 में हिमाचल प्रदेश में जीतने वाले उम्मीदवारों के नाम

Hamirpur 3 ANURAG SINGH THAKUR Bharatiya Janata Party i RAM LAL THAKUR Indian National Congress i 399572
Kangra 1 Kishan Kapoor Bharatiya Janata Party i Pawan Kajal Indian National Congress i 477623
Mandi 2 RAM SWAROOP SHARMA Bharatiya Janata Party i AASHRAY SHARMA Indian National Congress i 405459
Shimla 4 SURESH KUMAR KASHYAP Bharatiya Janata Party i DHANI RAM SHANDIL Indian National Congress i 327515

Tags

Advertisement