Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Gujarat Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress : गुजरात लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में 24 सीटों पर बीजेपी की जीत, राहुल गांधी की कांग्रेस को 02 सीट

Gujarat Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress : गुजरात लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में 24 सीटों पर बीजेपी की जीत, राहुल गांधी की कांग्रेस को 02 सीट

Gujarat Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress: गुजरात लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजे आज शाम 6.30 बजे घोषित किए जाएंगे. भाजपा प्रमुख अमित शाह और 370 अन्य उम्मीदवार गुजरात में चुनाव मैदान में हैं. इंडिया न्यूज एक्स नेता, एबीपी नील्सन, एबीपी सीएसडीएस, न्यूज 24 टुडे चाणक्या, टाइम्स नाऊ सीएनएक्स, टाइम्स नाऊ वीएमआर, इंडिया टुडे आजतक माई एक्सिस, रिपब्लिक टीवी सी वोटर, रिपब्लिक भारत जन की बात, न्यूज 18 आईपीएसओएस एग्जिट पोल रिजल्ट के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट के मुताबिक मध्यप्रदेश में एनडीए को 25 सीटें और यूपीए को 1 सीटें. नयूज एक्स नेता के मुताबिक भाजपा को 21 और कांग्रेस को 05 सीटें.

Advertisement
Gujarat Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress
  • May 19, 2019 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुजरात. लोकसभा चुनाव अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया है. अंतिम चरण 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इंडिया न्यूज एक्स नेता, एबीपी नील्सन, एबीपी सीएसडीएस, न्यूज 24 टुडे चाणक्या, टाइम्स नाऊ सीएनएक्स, टाइम्स नाऊ वीएमआर, इंडिया टुडे आजतक माई एक्सिस, रिपब्लिक टीवी सी वोटर, रिपब्लिक भारत जन की बात, न्यूज 18 आईपीएसओएस ने एग्जिट पोल रिजल्ट जारी कर दिए हैं. सर्वे में नरेंद्र मोदी बीजेपी और राहुल गांधी कांग्रेस को कितनी सीटों जीत रहे हैं इसकी जानकारी हम आपको दे रहे हैं.

इंडिया न्यूज पोलस्ट्रेट के मुताबिक गुजरीत में एनडीए को 25 सीटें और यूपीए को 1 सीटें. नयूज एक्स नेता के मुताबिक भाजपा को 21 और कांग्रेस को 05 सीटें.

जानिए न्यूज एक्स नेता के सर्वे में किस सीट पर कौन:

  • अहमदाबाद पूर्व – भाजपा
  • अहमदाबाद पश्चिम (SC)- भाजपा
  • अमरेली- कांग्रेस
  • आनंद – कांग्रेस
  • बनासकांठा – कांग्रेस
  • बारडोली (St) – भाजपा
  • भरूच – भाजपा
  • भावनगर – भाजपा
  • छोटा उदयपुर (St) – कांग्रेस
  • दाहोद (St) – भाजपा
  • गांधीनगर – भाजपा
  • जामनगर – भाजपा
  • जूनागढ़ – भाजपा
  • कच्छ (SC) – भाजपा
  • खेड़ा – भाजपा
  • महेसाणा – भाजपा
  • नवसारी – भाजपा
  • पंचमहल – भाजपा
  • पाटन – कांग्रेस
  • पोरबंदर – भाजपा
  • राजकोट – भाजपा
  • साबरकांठा – भाजपा
  • सूरत – भाजपा
  • सुरेंद्रनगर – भाजपा
  • वडोदरा – भाजपा
  • वलसाड (St) – भाजपा

भाजपा प्रमुख अमित शाह और 370 अन्य उम्मीदवार गुजरात में चुनाव मैदान में हैं. जहां 23 अप्रैल को सभी 26 लोकसभा सीटों के लिए मतदान एक ही चरण में किया गया. बीजेपी ने गुजरात में 2014 के चुनावों में सभी 26 सीटें जीती थीं. 2014 के चुनाव में पहली बार कांग्रेस गुजरात में अपना खाता भी नहीं खोल पायी थी. 2019 के चुनावों में भाजपा की राह आसान नहीं. पाटीदार हार्दिक पटेल की नाराजगी भाजपा को भारी पड़ सकती है. कांग्रेस को उम्मीद है कि पाटीदार आंदोलन से उपजी नाराजगी का फायदा उसे मिल सकता है. कांग्रेस ने हार्दिक पटेल को पार्टी में शामिल किया था. हालांकि कोर्ट केस चलने के कारण उन्हें चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिल पाया.

Gujarat Loksabha Exit Polls NDA UPA Others
India News- Pollstrat 25 1 0
NewsX-Neta 21 5 0
Times Now-VMR 23 03 0
Republic TV- C Voter 22 04 0
Republic Bharat- Jan Ki Baat 23 03 0
News Nation 0 0 0
News 24- Todays Chanakya 25 01 0
Aaj Tak India Today- My Axis 25 01 0
ABP News- Nielsen 24 02 0
Polls of Polls Average  24 02 0

राज्य में ध्रांगध्रा, मानवादार, ऊंझा और जामनगर (ग्रामीण) विधानसभा सीटों पर उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ 23 अप्रैल को कराए गए थे. इन चार सीटों से कुल 45 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चार सीटों पर कांग्रेस विधायकों के छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के बाद उपचुनाव जरूरी हो गए थे.

Telangana Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress TRS AIMIM: तेलंगाना के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी, राहुल गांधी कांग्रेस, के चंद्रशेखर राव टीआरएस, असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम जीत रही कितनी सीटें

MP Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP NDA Congress BSP : मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी बीजेपी,राहुल गांधी कांग्रेस, मायावती बसपा को कितनी सीटें

Tags

Advertisement