Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला का दावा- गांधीनगर से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लालकृष्ण आडवाणी

गुजरात के पूर्व CM शंकर सिंह वाघेला का दावा- गांधीनगर से 2019 लोकसभा चुनाव लड़ेंगे लालकृष्ण आडवाणी

कांग्रेस के पूर्व नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने दावा किया है कि बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी गांधीनगर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. वाघेला ने कहा कि आडवाणी ने खुद उन्हें बताया है.

Advertisement
LK Advani will contest 2019 Lok Sabha election
  • September 18, 2018 10:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी गुजरात की गांधीनगर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी के साथ मीटिंग के बाद यह जानकारी दी. वाघेला ने दावा किया कि मैंने आडवाणीजी से मुलाकात की थी. उन्होंने मुझे बताया कि वे गुजरात की गांधीनगर सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. शंकर सिंह वाघेला ने जुलाई 2017 में कांग्रेस छोड़ी है.

2019 में बीजेपी के खिलाफ तैयार हो रहे थर्डफ्रंट के बारे में वाघेला ने कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी विरोधी पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि 2019 के चुनाव में बीजेपी के खिलाफ एक मोर्चा बने. इसके लिए सेकेंड फ्रंट की जरूरत है, थर्ड फ्रंट की नहीं है. खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा पक्का नहीं है.

कांग्रेस या एनसीपी में शामिल होने के सवाल पर वाघेला ने कहा कि मैं अभी किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं. चुनाव लड़ने का फैसला मैं समय आने पर करूंगा. फिलहाल मैंने एंटी बीजेपी दलों को एकजुट करने की भूमिका निभाने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि मुझे राहुल गांधी या शरद पवार से मुलाकात करने में कोई हिचक नहीं है. लेकिन अभी किसी पार्टी में शामिल होने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा कि दो दिन बाद में दिल्ली जा रहा हूं वहां बीजेपी विरोधी पार्टियों से मुलाकात कर उन्हें एकजुट करने का प्रयास करूंगा.

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी में विपक्ष पर पीएम नरेंद्र मोदी का हमला, कहा- महागठबंधन की नीति अस्पष्ट और नीयत भ्रष्ट

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रहे CBI जज का प्रमोशन रुका, पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

Tags

Advertisement