EC on Namo Food Packets: नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मियों को नमो फूड्स बांटे जाने पर मचे बवाल पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. आयोग ने कहा कि कंपनी ने यह नाम रजिस्टर्ड कराया है और यह दुकान करीब 10 साल से ज्यादा पुरानी है.
नई दिल्ली. नोएडा के एक पोलिंग बूथ पर मचे बवाल पर चुनाव आयोग ने सफाई दी है. आयोग ने कहा कि जिस दुकान से फूड पैकेट्स आए हैं, वह दस साल से ज्यादा पुरानी है. अडिशनल चीफ इलेक्शन ऑफिसर बीआर तिवारी ने कहा, हमें इस बारे में मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला. यह बहुत पुरानी दुकान है, करीब 10 साल से ज्यादा पुरानी. कंपनी ने नमो नाम को रजिस्टर कराया है. इसे मीडिया ने अलग तरह से पेश किया. चुनाव आयोग ने कहा कि इसका किसी भी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है.
दरअसल चुनावी ड्यूटी पर तैनात कुछ पुलिसकर्मियों को सुबह नमो फूड पैकेट बांटे गए थे, जिसके बाद बवाल मच गया. हालांकि अधिकारियों ने साफ कहा कि खाना नमो फूड शॉप से मंगवाया गया है, किसी राजनीतिक पार्टी की ओर से नहीं. नमो फूड शॉप नोएडा के सेक्टर 15ए में स्थित है.
BR Tiwari, Addl. Chief Election Officer on reports of Namo food packets being distributed in Noida: We came to know about this from media reports. There is a very old shop, more than 10-year-old, which has this brand name. It has been highlighted in a different manner in media pic.twitter.com/J0FXBLKSXO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 11, 2019
गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी वैभव कृष्णा ने कहा, ”पुलिसकर्मियों को खाना किसी राजनीतिक पार्टी की ओर से नहीं पहुंचाया गया. यह गलत जानकारी फैलाई गई. यह पूरी तरह झूठ है. फूड पैकेट नमो फूड शॉप से आए थे, किसी राजनीतिक पार्टी की तरह से नहीं.” वैभव ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा, कुछ लोग गलत और राजनीति से प्रेरित अफवाह फैला रहे हैं. किसी खास खाने की दुकान से खाना मंगवाने का आदेश नहीं दिया गया था.
गौतम बुद्ध नगर स्थित नोएडा में सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई, जो शाम 7 बजे तक चलेगी. 1 बजे तक नोएडा में 40.4 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं 11 बजे तक दादरी में 22.4 प्रतिशत और जेवर में 29.4 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. इस चुनाव में 22.97 लाख लोग अपनी-अपनी सीटों पर 13 प्रत्याशियों के लिए वोट देंगे, जिनमें से दो निर्दलीय हैं. लोकसभा 2019 चुनाव के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक 7 चरण में वोट डाले जाएंगे. नतीजों का ऐलान 23 मई को किया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=5ia2ayODDis&fbclid=IwAR25lCMPYsk87yEYn2x0xW0j0a6kP3F86pzVciQ0j1IRtlRWTJQ1sELCff8&app=desktop