Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र को पार्टी ने जनआवाज का नाम दिया है और इसके मुखपृष्ठ पर लिखा है हम निभाएंगे. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के अलावा तमाम बड़े दिग्गज नेता मौजूद रहे. तो जानते हैं क्या है कांग्रेस के घोषणा पत्र में खास.
नई दिल्ली. Congress Manifesto For Lok Sabha Election 2019: कांग्रेस पार्टी ने आज यानी 2 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र (Congress Manifesto) को जन आवाज नाम दिया गया है. कांग्रेस ने हम निभाएंगे के वादे के साथ न्यूनतम आय योजना, रोजगार सृजन और किसानों के लिए अलग बजट समेत 5 बड़े ऐलान किए हैं.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेनिफेस्टो जारी करते हुए कहा है कि सत्ता में आने पर जनता से बड़े वादे किए हैं. जिसमें कांग्रेस की तरफ से एक घोषणा पत्र में ये वादे शामिल हैं. जिसमें कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी से जारी घोषणा पत्र में जनता से वादा किया गया है.
The Congress Party is proud to announce we have launched our 2019 Manifesto for the ensuing Lok Sabha elections. Find it here: https://t.co/ZIc0X9uLSF #CongressManifesto2019 pic.twitter.com/QARH5iuEWJ
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019
कांग्रेस पार्टी की तरफ से कहा गया है कि कि अगर वह लोकसभा चुनाव 2019 के चुनावों के बाद सत्ता में वापसी करती है तो कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी सरकार, पारदर्शिता और जवाबदेही, संघवाद और केन्द्र राज्य संबन्ध, स्थानीय स्वषासन, न्यायपालिका, कानून नियम और विनियमो की पुनःपरख, चुनाव सुधार, पुलिस सुधार, मीडिया और मीडिया की स्वतंत्रता, संभावित परियोजना और नया योजना आयोग पर काम करेगी.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम हर दिन प्रधानमंत्री के तमाम झूठ सुनते हैं. इसलिए हमारा कहना है कि हम अपने वादे को निभाएंगे. राहुल गांधी ने कहा कि इस मेनिफेस्टो को एक साल की कड़ी मेहनत से लोगों की राय लेकर तैयार किया गया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र का शीर्षक भी हम निभाएंगे रखा है.
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019