Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019: चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस, आप में कौन आगे-पीछे

Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019: चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस, आप में कौन आगे-पीछे

Chandigarh Lok Sabha Election Results 2019: Chandigarh general lok sabha elections 2019: Chandigarh lok sabha election results 2019 complete list of winners updating live bjp congress seat winners vote share bjp Kirron Kher, congress Pawan Bansal, aap: लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो रही है और मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग रिजल्ट से ये पता चलेगा कि कौन हार रहा है, कौन जीत रहा है, कौन सा प्रत्याशी आगे है और कौन पीछे है साथ ही कौन सा कैंडिडेट विजेता बनकर संसद जा रहा है. मतगणना पूरी होने के बाद साफ हो जाएगा कि चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर बीजेपी जीत रही हैं या कांग्रेस. 2019 में चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी किरण खेर ने कांग्रेस के पवन बंसल को हरा दिया था.

Advertisement
Assam Lok Sabha Election Results 2019
  • May 23, 2019 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चंडीगढ़. चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव सहित देश के अन्य सीटों की मतगड़ना आज यानी कि 23 मई को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. चंडीगढ़ केंद्रशासित प्रदेश हैं यहां पर एक लोकसभा सीट है. चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर 19 मई को मतदान हुआ था. लोकसभा चुनाव 2019 की काउंटिंग शुरू होने के बाद जैसे-जैसे रूझान आते जाएंगे हम आपको यहां बताएंगे कि किस सीट से कौन आगे पीछे है, वर्तमान में यहां किरण खेर सांसद हैं. किरण खेर से पहले यहां से पवन कुमार बंसल कांग्रेस के सांसद रहे हैं. शाम होते ही यह भी पता चल जाएगा कि बीजेपी अपना जीत का परचम लहरा पाएगी या फिर कांग्रेस जीत होगी. इस सीट से पवन कुमार बंसल 4 बार चुनाव जीत चुके हैं, जिसमें से उन्होंने तीन बार लगातार जीत दर्ज की है. चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर कुल 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं. 36 प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला आज होगा और शाम तक यह फैसला हो जाएगा की कौन संसद बन रहा है.

चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लि पूरी ताकत झोक दी थी. पार्टी नेताओं ने अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए रात-दिन एक कर दिया था. चंडीगढ़ की 1 लोकसभा सीट पर हुए चुनाव में उम्मीदवारों के आगे-पीछे का रुझान, हार-जीत का रिजल्ट और विजेता का नाम और नतीजा, यहां नीचे बॉक्स में चुनाव आयोग की वेबसाइट से लाइव देखिए. आप आगे-पीछे और ऊपर-नीचे करके अपनी पसंद की सीट पर प्रत्याशी के वोट, ट्रेंड, लीड, आगे-पीछे और हार-जीत का हिसाब देख सकते हैं.

चंडीगढं लोकसभा चुनाव 2014 में बीजेपी के किरण खेर ने कांग्रेस प्रत्याशी पवन कुमार बंसल को 69642 वोटों से हराया था. वहीं अगर 2009 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी के प्रत्याशी को 58967 वोटो से हराया था.

Lok Sabha Elections 2019 Third Phase Seats Voting Time: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 15 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव की किस्मत का फैसला

BJP Denied Ticket Vijay Sampla: पंजाब की होशियारपुर सीट से नहीं मिला टिकट तो भड़के विजय सांपला, बोले- भाजपा ने गो-हत्या कर दी

Tags

Advertisement