BJP MP Crying: लोकसभा चुनाव 2019 की रैली में भीड़ नहीं जुटी तो मंच पर उत्तर प्रदेश के लालगंज लोकसभा सीट से सांसद और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी नीलम सोनकर के आंसू निकल गए. बीजेपी की चुनावी रैली में यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी थे, जब सांसद नीलम सोनकर ने सभा में खाली कुर्सियां देखीं तो वे रो पड़ीं.
आजमगढ़. उत्तर प्रदेश के लालगंज से भाजपा सांसद और लोकसभा प्रत्याशी नीलम सोनकर की जनसभा में भीड़ न जुटने पर उनकी आंखों में आंसू छलक पड़े. यूपी के लालगंज में रविवार को हुई भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली में सांसद नीलम सोनकर के साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सभा में बहुत कम लोग शामिल हुए. जिस कारण नीलम सोनकर मायूस हो गईं और मंच पर उनकी आंखों से आंसू आ गए. बताया जा रहा है कि नीलम सोनकर ने 2014 में सांसद बनने के बाद बहुत कम ही बार क्षेत्र के लोगों से मिलने आईं, इसलिए उनके खिलाफ जनता में काफी रोष है.
लालगंज सीट उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ क्षेत्र में आती है. यहां से 2014 के लोकसभा चुनाव में नीलम सोनकर बीजेपी के टिकट से जीती थीं. जब 2019 में लोकसभा चुनाव को लेकर टिकट वितरण की बात चली तो लालगंज क्षेत्र के लोगों ने सांसद नीलम को टिकट नहीं देने की बात कही थी. कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया था. हालांकि बीजेपी ने एक बार फिर नीलम सोनकर पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें लालगंज से प्रत्याशी बनाया है.
मित्रों मैं बीजेपी का बहुत बड़ा समर्थक रहा हूँ
इस साल हमारे गाँव में होली का त्यौहार नहीं मनाया गया क्योंकि हम लोगों की होलिका दहन की भूमि को भू माफिया मुहम्मद मोअज्जम कब्जा कराने में नीलम सोनकर के लोगों का हाथ हैं अब उनकी सभा में भीड़ नहीं जुट पा रहीं हैं अब रो रहीं हैं ।— सत्येन्द्र पाण्डेय' (@satyend77087605) April 13, 2019
https://twitter.com/yakashji/status/1116336941178351617
लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर बीजेपी प्रत्याशी हैं वह सही नहीं है।
— avinash seth (@AkSeth5) April 10, 2019
लालगंज में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. इससे पहले सांसद की सभा में भीड़ नहीं आने पर बीजेपी को वहां थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है. हालांकि यहां मतदान के लिए अभी वक्त है और पार्टी प्रचार में पूरी जान फूंक रही है. दूसरी तरफ सपा-बसपा गठबंधन में यह सीट बसपा के खाते में गई है. बसपा ने लालगंज से संगीता आजाद को मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसमें से 11 अप्रेैल को पहले चरण के चुनाव हुए. अब दूसरे चरण के लिए 18 अप्रैल को मतदान होगा. लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी वोटिंग 19 मई को होगी. जबकि चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे.