BJP Manifesto Lok Sabha Elections 2019 Social Media reactions: भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर संकल्प पत्र 2019 जारी कर दिया है. बीजेपी के घोषणा पत्र को कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने जुमला पत्र करार दिया है, इसको लेकर ट्वीटर पर #BJPJumlaManifesto ट्रेंड भी हो रहा है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है तो कुछ लोगों ने इसे ढकोसला बताया है.
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अपना घोषणा पत्र (मेनिफेस्टो) जारी कर दिया है. दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को बीजेपी संकल्प पत्र को जनता के सामने रखा. बीजेपी के संकल्प पत्र में पार्टी ने सभी किसानों को सम्मान निधि का लाभ देने का वादा किया. इसके अलावा छोटे दुकानदारों को 60 साल बाद पेंशन, छोटे और सीमांत किसानों को पेंशन, राष्ट्रीय व्यापारी आयोग का निर्माण देने का वादा किया है.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में पूरे देश में नागरिकता संशोधन बिल लागू करने की भी बात कही है. साथ ही कहा कि यदि एक बार फिर मोदी सरकार आती है तो एक देश एक चुनाव पर उनकी सरकार आम राय बनाने की कोशिश करेगी. वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर भी पार्टी ने संवैधानिक दायरे में रहकर मंदिर निर्माण के रास्ते तलाशने की बात कही है. बीजेपी के मेनिफेस्टो पर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली जुली राय देखने को मिली. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसे जुमला पत्र करार दिया. वहीं कुछ लोगों ने बीजेपी के घोषणा पत्र को मॉडर्न भारत का विजन भी बताया. आइए जानते हैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बीजेपी संकल्प पत्र के बारे में लोगों का क्या कहना है.
एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस को बीजेपी से टीम वर्क सीखना चाहिए. कांग्रेस पार्टी एक परिवार में ही सिमटी हुई है.
https://twitter.com/BP2506/status/1115148765705441280
इन्होंने लिखा है कि जब कांग्रेस ने न्याय योजना लाने का वादा किया तो बीजेपी नेता रोने लगे कि यह नहीं हो सकता. बीजेपी ने 2014 में किए वादे भी पूरे नहीं किए और बीजेपी अपने मेनिफेस्टो को व्यवहार्य बता रही है.
When congress promised #NyayForIndia, bjp crying hoarse it's un implementable. But jumalaa party who cheated on 2014 promises, says #BJPJumlaManifesto is fully feasible. 😂😂😂#BJPSankalpPatr2019
— Cdhar (@Cdhar7) April 8, 2019
एक यूजर ने ट्वीट किया है कि बीजेपी ने सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाने का वादा किया है, जबकि इसके उलट कांग्रेस ने नीट को खत्म करने की बात कही है.
Medical college in every districts!😊👍
While congress promises to remove NEET, BJP thinks about the future and promises medical colleges in every districts #BJPManifesto #BJPSankalpPatr2019 https://t.co/PfNsQUzlAY— Siddarth Sivakumar (@Siddarth_18) April 8, 2019
इन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के संकल्प पत्र पर पूरा विश्वास है
I have full faith and confidence with Hon'ble PM Narendra Modi ji
Vote for Modi ji #BJPSankalpPatr2019
— ⚖️TRUE INDIAN⚖️ (@AjayDinode) April 8, 2019
कांग्रेस और बीजेपी के मेनिफेस्टो में कश्मीर का भी जिक्र
Difference is evident !!#BJPSankalpPatr2019 pic.twitter.com/6yGbAL13yD
— Nikhil Ashunita Singh (@ashunita_nikhil) April 8, 2019
इन्होंने बीजेपी के संकल्प पत्र को लॉलीपॉप करार दिया है
Leaked picture of BJP’s 2019 Manifesto.#BJPJumlaManifesto pic.twitter.com/TWY6LQuCXk
— Assam Tweeter (@AssamTweeter) April 8, 2019
इनका कहना है कि बीजेपी का मेनिफ्सटो और कुछ नहीं बल्कि लोगों को बेवकूफ बनाने का कागज है. बीजेपी वोटर्स को लुभाने के लिए कुछ भी कह देती है जबकि मुख्य मुद्दे गौण रह जाते हैं.
For BJP, d manifesto is nothing but a piece of paper to fool people & get votes. It is a document tht holds no sanctity 4 them, & they say anything & everything to lure voters in it, including d impossible! While real agenda remains communal & crony capitalist.#BJPJumlaManifesto pic.twitter.com/vqLiEepneU
— Vidya (@Vidyaraj51) April 8, 2019
Hall of Shame.#BJPJumlaManifesto pic.twitter.com/wL6lSehm59
— MATTS (@MATTSMATTS) April 8, 2019
एक यूजर ने लिखा है कि कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को घोषणा पत्र कहा है जबकि बीजेपी ने संकल्प पत्र नाम दिया है, असली अंतर तो इसी में है.
Words make a lot of difference
Congress calls it " घोषणापत्र ".
घोषणा is declaration which can be reckless
BJP calls it " संकल्पपत्र "
Sankalpa (Sanskrit: संकल्प) means an intention formed by the heart and mind — a solemn vow, determination, or will.#BJPSankalpPatr2019
— Good Governance 🇮🇳 (@sri9011) April 8, 2019