छत्तीसगढ़ में भाजपा के दिग्गज नेता दिवंगत दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोटा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. यह वही सीट है जिससे जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी कांग्रेस से विधायक हैं.
रायपुर. भाजपा के कद्दावर दिवंगत नेता दिलीप सिंह जूदेव के बेटे प्रबल प्रताप सिंह जूदेव इस साल के अंत तक होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कोटा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं जिस सीट से जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी कांग्रेस के टिकट पर विधायक हैं. रेणु जोगी इस बार भी कांग्रेस से ही लड़ना चाहती हैं लेकिन चर्चा है कि कांग्रेस ने जो नाम ऊपर भेजा है उसमें उनका नाम काट दिया गया है क्योंकि अजित जोगी लगातार बयान दे रहे थे कि उनकी पत्नी समय पर उनके साथ आ जाएंगी.
बता दें कि प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कोटा विधानसभा में विराट हिन्दू सम्मेलन में जनता को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का आयोजन हिन्दू जागरण मंच ने किया था. कार्यक्रम में प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि बाहरी षड्यंत्रकारी शक्तियां हमारे देश को खोखला करने और हिंदुत्व को बांटने की कोशिश में लगी हुई हैं. इसके साथ ही जूदेव ने कहा कि वे अबतक स हजार से ज्यादा धर्मांतरित लोगों को अपने धर्म में वापस ला चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग मिलकर इस कार्य में उनका साथ दें.
Lok Sabha Elections 2019: यूपी की इन 24 लोकसभा सीटों पर है कांग्रेस की नजर