Bihar RJD Congress RLSP HAM VIP Mahagathbandhan Seat Candidate Announcement: बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान- बेगूसराय तनवीर हसन, मुंगेर अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी, गया जीतनराम मांझी, खगड़िया मुकेश सहनी

Bihar RJD Congress RLSP HAM VIP Mahagathbandhan Seat Candidate Announcement: लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बिहार में महागठबंधन के तहत सभी पार्टियों को मिलने वाली सीट पर फैसला लिया गया. इसकी घोषणा कर दी है.

Advertisement
Bihar RJD Congress RLSP HAM VIP Mahagathbandhan Seat Candidate Announcement: बिहार में महागठबंधन की सीटों का ऐलान- बेगूसराय तनवीर हसन, मुंगेर अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी, गया जीतनराम मांझी, खगड़िया मुकेश सहनी

Aanchal Pandey

  • March 29, 2019 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. बिहार में महागठबंधन की सीटों पर फैसला हो गया है. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर बिहार में महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. बिहार में महागठबंधन के तहत सभी पार्टियों को मिलने वाली सीट पर फैसला लिया गया. इसकी घोषणा कर दी है.

हालांकि गुरुवार को ही इस बात का ऐलान किया जाना था, लेकिन महागठबंधन में कुछ सीटों पर पेंच फंसने और बिहार कांग्रेस के नेताओं के दिल्ली में होने की वजह से इसे शुक्रवार को सुबह के लिए टाल दिया गया था. वहीं राजद नेता तेजप्रताप ने भी दो सीटों शिवहर और जहानाबाद से अंगेश सिंह और चंद्र प्रकाश को उतारने की मांग की थी. हालांकि जहानाबाद से राजद ने सुरेंद्र यादव को टिकट दे दिया है और शिवहर पर घोषणा होना बाकि है.

– पश्चिमी-पूर्वी चंपारन, उजियारपुर, काराकाट, जमुई की सीटें आरएलएसपी के पास
– किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, पटना साहेब, मुंगेर, सासाराम, सुपौल की सीटे कांग्रेस के पास
– नालंदा, औरंगाबाद, गया की सीटें हम के पास
– मधुबनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया की सीटें वीआईपी के पास
– आरा की सीट सीपीआई के पास

उम्मीदवार
भागलपुर- बुलो मंडल
बांका- जयप्रकाश यादव
मधेपुरा- शरद यादव
दरभंगा- अब्दुल बारी सिद्दीकी
वैशाली- रघुवंश प्रसाद सिंह
गोपालगंज- सुरेंद्र राम उर्फ महंत
सिवान- हीना साहेब
महाराजगंज- रणधीर सिंह
सारण- चंद्रिका राय
हाजीपुर- श्रीचंद राय
बेगूसराय- तनवीर हसन
पाटलिपुत्र- मीसा भारती
बक्सर- जगदानंद सिंह
जहानाबाद- सुरेंद्र यादव
नवादा- विभादेवी
झंझारपुर- गुलाब यादव
सीतामढ़ी- अर्जुन राय
अरारिया- सरफराज आलम
जमुई- भूदेव चौधरी
किशनगंज- मोहम्मद जावेद
कटिहार-तारिक अनवर
पूर्णिया- उदय सिंह
नालंदा- अशोक कुमार आजाद
औरंगाबाद- उपेंद्र प्रसाद
गया- जीतनराम मांझी
मुजफ्फरपुर- राजभूषण चौधरी
खगाड़िया- मुकेश सहानी

रालोसपा ने ट्वीट करके कहा कि वो भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा जल्द करेंगे. रालोसपा को महागठबंधन में 5 सीटें मिली हैं. उन्होंने इन सीटों पर सामाजिक समीकरण जारी कर दिया है. रालोसपा ने अपने ट्वीट में बताया कि पश्चिमी चंपारण से कुशवाहा, पूर्वी चंपारण से सवर्ण, काराकाट से कुशवाहा, जमुई से अनुसूचित जाति और उजियारपुर से कुशवाहा उम्मीदवार उतारे जाएंगे. इन नामों की घोषणा जल्द की जाएगी. 

https://twitter.com/RLSPIndia/status/1111522165533245440

कांग्रेस को दी गई सीटों पर अभी ऐलान होना बाकि है. महागठबंधन में किन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी इसका ऐलान कर दिया गया है. अब इन सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी.

दरअसल, पटना साहिब, सुपौल और दरभंगा के अलावा कई सीटों पर कांग्रेस और राजद के बीच विवाद था. फैसला नहीं हो पा रहा था कि किस सीट पर किस पार्टी को टिकट दिया जाएगा. दरभंगा से सांसद कीर्ति आजाद कुछ दिन पहले भाजपा को छोड़कर कांग्रेस से जुड़ गए हैं. सुपौल से रंजीता रंजन सांसद हैं लेकिन राजद इस सीट पर दावेदारी जता रहा था. इन सीटों पर चल रही तनातनी को लेकर प्रदेश कांग्रेस नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बैठक हुई. फैसला लिया गया कि सुपौल और पटना साहिब सीट कांग्रेस के पास रहेगी.

Congress Candidate List for Lok Sabha Election: कांग्रेस ने यूपी, बिहार ओडिशा की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम जारी किए, मुंगेर से अनंत सिंह की बीवी नीलम देवी को टिकट

Congress Candiadate List Loksabha Election 2019: कांग्रेस ने जारी की गुजरात, राजस्थान और यूपी के 31 उम्मीदवारों की लिस्ट, जोधपुर से वैभव गहलोत और अलवर से भंवर जितेंद्र सिंह को लोकसभा टिकट

Tags

Advertisement