Arvind Kejriwal on Amit Shah: गोवा में बोले अरविंद केजरीवाल- फिर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी तो अमित शाह बनेंगे गृहमंत्री

Arvind Kejriwal on Amit Shah: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी फिर सत्ता में आए तो अमित शाह गृहमंत्री बनेंगे. उन्होंने पीएम मोदी पर भी जमकर निशाना साधा. गोवा में आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी एडॉल्फ हिटलर के रास्ते पर चल रही है.

Advertisement
Arvind Kejriwal on Amit Shah: गोवा में बोले अरविंद केजरीवाल- फिर सत्ता में आए नरेंद्र मोदी तो अमित शाह बनेंगे गृहमंत्री

Aanchal Pandey

  • April 14, 2019 12:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो अमित शाह अगले गृहमंत्री होंगे. गोवा में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ”अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो शाह गृहमंत्री बनेंगे. पिछली बार अमित शाह ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था.

इस बार वह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे. जरा सोचिए क्या होगा देश का जब अमित शाह अगले गृहमंत्री बनेंगे. ” केजरीवाल ने दावा किया कि अगर अमित शाह गृहमंत्री बने तो गोवा की अर्थव्यवस्था को झटका लगेगा. उन्होंने कहा कि अब तक गोवा में कोई मॉब लिंचिंग नहीं हुई. लेकिन बीजेपी ने सत्ता में वापसी की तो ऐसा होगा.

केजरीवाल ने कहा, ”अगर गोवा में तीन मॉब लिंचिंग भी हुईं तो टूरिस्ट यहां नहीं आएंगे, जिससे गोवा की इकनॉमी, आपकी नौकरी और बिजनेस तबाह हो जाएंगे”. उन्होंने बीजेपी की तुलना जर्मनी के नाजी नेता एडॉल्फ हिटलर से की. केजरीवाल ने कहा, ”संविधान और भारत को बचाने के लिए 2019 करो या मरो का चुनाव है. 1931 में हिटलर जर्मनी का चांसलर बना. इसके तीन महीने बाद उसने संविधान बदलकर चुनाव बंद करा दिए.”

उन्होंने कहा, बीजेपी एडॉल्फ हिटलर की जर्मनी के मॉडल पर चल रही है, जहां नरेंद्र मोदी आजीवन प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बीच साठ-गांठ है. पिछले दिनों इमरान ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो यह दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा होगा.

उन्होंने कहा, बीजेपी एडॉल्फ हिटलर की जर्मनी के मॉडल पर चल रही है, जहां नरेंद्र मोदी आजीवन प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. केजरीवाल ने कहा कि पाकिस्तानी पीएम इमरान खान और नरेंद्र मोदी के बीच साठ-गांठ है. पिछले दिनों इमरान ने कहा था कि अगर नरेंद्र मोदी सरकार दोबारा सत्ता में आती है तो यह दोनों देशों के रिश्तों के लिए अच्छा होगा.

दिल्ली के सीएम ने कहा, ”इमरान खान बोलते हैं कि मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए. दोनों के बीच क्या पक रहा है. इमरान चिंतित क्यों हैं. वह क्यों चाहते हैं कि मोदी जीते. पाकिस्तान को मोदी से बेहतर प्रधानमंत्री नहीं मिलेगा, जो भारत में जहर फैला रहे हैं. जो पाकिस्तान 70 साल में नहीं कर पाया मोदी और अमित शाह ने समाज को बांट कर 5 साल में कर दिया. ”

Arvind Kejriwal Attacks Narendra Modi: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- क्या लोकसभा 2019 चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी की मदद के लिए पाकिस्तान ने पुलवामा में मारे 40 जवान

Supreme Court Rafale Deal Heraing Political Reactions: राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का झटका, भाजपा और पीएम मोदी को अरविंद केजरीवाल, मायावती और कांग्रेस ने सुनाई खरी-खरी

Tags

Advertisement