Arvind kejriwal Attacked Slapped In Roadshow Video: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शनिवार को एक शख्स ने थप्पड़ मारा है. यह घटना केजरीवाल के मोती नगर में हुए रोड शो के दौरान हुई. सीएम केजरीवाल को थप्पड़ मारने पर आप नेता और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भारतीय जनता पार्टी को घेरा है. सिसोदिया ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पूछा है कि क्या वे आप संयोजक की हत्या करवाने चाहते हैं?
नई दिल्ली. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को मोती नगर इलाके में रोड शो के दौरान एक शख्स द्वारा हमला करने और थप्पड़ मारने की घटना के बाद सियासी बवाल मच गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने केजरीवाल को थप्पड़ मारने की घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है.
आप नेता मनीष सिसोदिया ने शनिवार शाम ट्वीट किया- क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताकत लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो! ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?
5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!ये केजरीवाल ही तुम्हारा काल है.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 4, 2019
वहीं आम आदमी पार्टी नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने की घटना को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है, लेकिन अरविंद केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है. बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना, क्या साजिश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन @ArvindKejriwal का जीवन सबसे असुरक्षित है बार बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नही। https://t.co/9rE9QNFZzq
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 4, 2019
आप नेता संजय सिंह ने ये भी कहा कि दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में बार-बार चूक. क्या मोदी सरकार अरविंद केजरीवाल पर किसी बड़े हमले का इंतजार कर रही है? या फिर कोई बड़ी साज़िश है?
आम आदमी पार्टी नेता और पूवी दिल्ली की आप कैंडिडेट आतिशी मार्लेना ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए इस स्तर तक गिर सकती है. यही साल 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी हुआ था लेकिन दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जिताया था. अब अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की घटना के बाद बीजेपी ने साफ कर दिया है कि आप दिल्ली की सातों सीटों पर जीत दर्ज करेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी आम आदमी पार्टी से डरी हुई है.
Today’s attack on @ArvindKejriwal is an indicator of levels to which BJP can stoop! They did the same thing before 2015 Delhi elections. In 2015, AAP won 67/70 seats and these attacks by BJP will ensure that AAP gets 7/7 seats in Delhi! #BJPScaredOfKejriwal
— Atishi (@AtishiAAP) May 4, 2019
आपको बता दें कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण में 12 मई को मतदान होना है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं. खुद सीएम केजरीवाल ने पार्टी की ओर से चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है. इसी क्रम में वे शनिवार को दिल्ली के मोती नगर इलाके में रोड शो करने पहुंचे.
BREAKING: #Delhi Chief Minister and #AamAadmiParty convenor #ArvindKejriwal was on May 4 slapped during a roadshow in the national capital by an unidentified attacker.#Dangal2019 #LokSabhaElections2019
Video : IANS pic.twitter.com/fUgwRAxzhh
— The Indian Free Press (@indianfreepress) May 4, 2019
रोड शो के दौरान एक आदमी सीएम केजरीवाल की गाड़ी पर चढ़ गया और उन्हें थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद वहां मौजूद केजरीवाल समर्थकों ने थप्पड़ मारने वाले शख्स को पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक आदमी का नाम सुरेश है और वह दिल्ली के कैलाश पार्क इलाके में स्पेयर पार्ट्स का काम करता है.