Almora Lok Sabha Constituency Election 2014 Winner: आगामी लोकसभा 2019 के चुनाव में कम समय में बचा है. ऐसे में हमने 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पार्टी का जलवा देखा था. उस आधार पर अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर बीजेपी के अजय टम्टा ने कांग्रेस के प्रदीप टम्टा को हराया था.
देहरादून. Almora Lok Sabha Constituency Election 2014 Winner: साल 2019 के लोकसभा चुनाव का महासंग्राम जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में देश की सभी सत्ता दल की निगाहें इस लोकसभा चुनाव पर टिके हैं. वहीं अगर बात करें साल 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए हुए चुनाव के बारें में तो इस सीट पर बीजेपी की ओर से अजय टम्टा के सिर पर जीत का सेहरा सजा था. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा बसपा के कैंडिडेट बहादुर राम धौनी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भगवती प्रसाद त्रिकोटी इस चुनावी जंग में काफी पीछे रहे थे.
अगर बात करें 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट से चुनावी जंग में उतरे प्रत्याशियों की संख्या के बारे में तो उसमें 9 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. वहीं इस लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 12 लाख 53 हजार 541 थी. ऐेसें में भाजपा के उम्मीदवार अजय टम्टा ने 3 लाख 48 हजार 186 वोट हासिल करे विजय प्राप्त की. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदीप टम्टा के खाते में 2 लाख 52 हजार 496 वोट गये, जिस आधार पर वह इस चुनाव में दूसरे पायदान पर रहे. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट बहादुर राम धौनी को 14 हजार 150 वोट मिले. वहीं यूपीपी पार्टी के उम्मीदवार अमर प्रकाश को 2 हजार 45 वोट और समाजवादी पार्टी के भगवती प्रसाद त्रिकोटी को 1 हजार 851 वोट ही मिले.
हालांकि अगर अल्मोड़ा लोकसभा सीट के लिए प्रतिशत के आधार पर देखा जाये तो बीजेपी के अजय टम्टा को सबसे ज्यादा 53 फीसदी वोट मिले. इसके दूसरी ओर कांग्रेस के खाते में 38.44 प्रतिशत वोट पड़े. तो वहीं बसपा को 2.15 प्रतिशत और सपा को 0.28 फीसदी ही वोट मिले. ऐसे में सपा और बसपा 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर काफी पीछे रहीं.