हरियाणा में मुलाना सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधे टक्कर

हरियाणा में मुलाना सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधे टक्कर Direct fight between Congress and BJP on Mullana seat in Haryana

Advertisement
हरियाणा में मुलाना सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधे टक्कर

Shikha Pandey

  • August 28, 2024 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : हरियाणा में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है . हरियाणा में एक अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 4 को नतीजे धोषित होंगे. आज हम आपको हरियाणा के मुलाना विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह अंबाला जिले के अंतर्गत आता है. 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस पार्टी के वरुण चौधरी ने बीजेपी के राजबीर सिंह को 1688 वोटों के अंतर से हराकर सीट जीती थी. मुलाना एससी वर्ग सीट है

मुलाना सीट पर चौधरी परिवार का कब्जा

मुलाना सीट की दिलचस्प बात यह है कि इस सीट पर पिछले 50 वर्षो से वरुण चौधरी का परिवार चुनाव लड़ता आ रहा है.चौधरी परिवार ने यहां से 11 बार चुनाव लड़ा है. जिसमें से छह बार हार का सामना करना पड़ा और पांच बार जीत दर्ज की है.बता दें पहले यहां से फूलचंद मुलाना और पिछले दो चुनाव से वरूण चौधरी चुनाव लड़ रहे थे. वरुण चौधरी 2024 के लोकसभा चुनाव में अंबाला से सांसद चुने गए थे .तब से यह सीट खाली है. यहां से कांग्रेस को अनुसूचित जाति से नेता खोजने में दिक्कत होने वाली है. क्योंकि इतने वर्षों में इस कद का स्थानीय नेता फिलहाल कोई दिखाई नहीं दे रहा.

मुलाना सीट पर किस पार्टी ने कितनी बार जीत दर्ज की

मुलाना सीट पर अभी तक तेरह बार चुनाव हुआ है.जिसमें से कांग्रेस ने पांच बार चुनाव जीता है. वहीं बीजेपी ने मौलाना सीट से दो बार चुनाव जीता है. वहीं जेजेपी पार्टी ने एक बार सीट जीता है.इनेलो पार्टी ने 2000 और 2009 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इसके बाद समता पार्टी ने यहां से 1996 में जीत हासिल किया था. वहीं 1967 के चुनाव में आरपीआई पार्टी ने यहां से जीता था.इसके अलावा फूलचंद ने यहां से 1982 के चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था

जातीय समीकरण

मुलाना एक एससी श्रेणी की विधानसभा सीट है. 2019 के चुनाव में कुल 2138841 मतदाता थे. मुलाना में एससी मतदाताओं की संख्या 78,431 है जो 2011 की जनगणना के मुताबिक लगभग 36.67% है. वहीं ग्रामीण मतदाताओं की संख्या लगभग 191,490 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 89.53% है. इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या करीब 22,394 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 10.47% है।

2019 चुनाव परिणाम

2019 में कांग्रेस पार्टी के वरूण चौधरी ने बीजेपी के राजबीर सिंह को 1688 वोटों के मार्जिन से हराया था. वरूण चौधरी को 67,051 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 43.60% था.वहीं बीजेपी के राजीव बराडा को 65,363 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 42.50% था .दोनों की बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली थी. वहीं तीसरे नबंर पर बसपा के कृष्ण दास थे. उन्हें 10,451 वोट मिला था.वहीं वोट शेयर 6.80% था.

 

 

 

 

Advertisement