October 30, 2024
Advertisement
  • होम
  • Elections
  • हरियाणा की अंसध विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर,जानें सीट का मौजूदा समीकरण
हरियाणा की अंसध विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर,जानें सीट का मौजूदा समीकरण

हरियाणा की अंसध विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर,जानें सीट का मौजूदा समीकरण

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : August 29, 2024, 7:21 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली : हरियाणा विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. आज हम आपको हरियाणा के अंसध विधानसभा सीट के बारे में बताने जा रहे है.यह करनाल जिले में आता है. इस विधानसभा सीट पर बीजेपी एक बार चुनाव में जीतने में सफल रही है. बता दें 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस के शमशेर सिंह गोगी ने बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र सिंह को 1703 वोटों के मार्जिन से हराया था

असंध विधानसभा का राजनीतिक इतिहास

असंध विधानसभा सीट पर 1977 में पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ था. तब से लेकर अब तक यहां पर 10 बार चुनाव हो चुके हैं. यह करनाल जिले की प्रमुख सीट मानी जाती है. दस चुनावों में जनता पार्टी, लोक दल और कांग्रेस ने दो बार चुनाव जीती है. इसके अलावा समता पार्टी, हरियाणा जनहित कांग्रेस (एचजेसी), बीजेपी और आईएनएलडी एक-एक बार चुनाव जीतने में सफल रही है.असंध विधानसभा का राजनीतिक इतिहास बेहद रोचक रहा है.यह विधानसभा आईएनएलडी का गढ़ माना जाता था. जिसे कांग्रेस ने तोड़ा था .इसके बाद 2014 के चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस का गढ़ तोड़ा था लेकिन कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में फिर से वापसी कर ली थी.

जातीय समीकरण

2019 विधानसभा चुनाव के अनुसार असंध विधानसभा के कुल मतदाता 226029 थे. यहां पर 36 बिरादरी का वोट बैंक है. सबसे ज्यादा प्रभाव वोट बैंक सिख समाज, ब्राह्मण समाज, रोड समाज और राजपूत समाज का माना जाता है. यहां पर ओबीसी और एससी समाज का भी बोलबाला है. असंध विधानसभा में अनुसूचित जाति मतदाताओं की संख्या लगभग 59,468 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 26.31% है. वही ग्रामीण मतदाता की संख्या 206,251 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 91.25% है. इसके अलावा शहरी मतदाताओं की संख्या लगभग 19,778 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 8.75% है

मौजूदा समीकरण

मौजूदा समय में इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच में सीधा मुकाबला है, इस सीट के ऊपर आईएनएलडी के सबसे ज्यादा विधायक बनने का भी रिकॉर्ड है. इसके साथ-साथ यहां पर बीएसपी के समर्थन से कई बार विधायक बने हैं. ऐसे में इस बार विधानसभा चुनाव में आईएनएलडी पार्टी की बीएसपी के साथ गठबंधन हो चुका है. तीसरे मोर्चे के तौर पर आईएनएलडी पार्टी का उम्मीदवार भी यहां पर त्रिकोणीय मुकाबला खड़ा कर सकता है. जो बीजेपी और कांग्रेस के लिए बड़ी समस्या हो सकती है.

2019 का चुनाव परिणाम

2019 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से शमशेर सिंह चुनाव जीते थे. उनको कुल 32114 वोट मिले थे. उनका वोट शेयर 20.94% था. वहीं दूसरे नंबर पर बीएसपी के नरेंद्र सिंह थे. उन्हें 30411 वोट प्राप्त हुए थे. उनका वोट शेयर 19.83% था. वहीं तीसरे नंबर पर बीजेपी से बख्शीश सिंह को 28518 वोट मिले थे.उनका वोट शेयर 18.60% था.

ये भी पढ़े : हरियाण के कलायत की जनता क्या फिर देगी नए चेहरे को मौका ?

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन