नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। इस बीच लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की कोशिशों में जुटी आम आदमी पार्टी एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है। दरअसल, AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी। इसके तहत पूरी दिल्ली में 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के रजिस्ट्रेशन करवाए गए।
इस बीच दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में विज्ञापन छपवाया, जिसमें लिखा था कि राज्य में महिला सम्मान योजना जैसी कोई भी योजना नहीं है। इसके साथ ही बुजुर्गों के मुफ्त इलाज वाली संजीवनी योजना को भी विज्ञापन में फ्रॉड बता दिया गया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार अफसरों के सामने अक्सर बेबस हो जाती है। बता दें कि दिल्ली के अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अंतिम फैसला लेने के हक उप-राज्यपाल के पास है। यही वजह है कि अधिकारियों के अंदर AAP सरकार का कोई डर नहीं है।
गौरतलब है कि दिल्ली में सरकार और ब्यूरोक्रेसी के बीच पिछले कुछ महीनों में चार बार अनबन हुई है। पहले मई महीने में सर्विसेज विभाग के सचिव आशीष मोरे ने मंत्री सौरभ भारद्वाज का फैसला मानने से इनकार कर दिया था।
इसके बाद अगस्त में जीएडी के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन कुमार चौधरी ने मंत्री गोपाल राय की बात मानने से इनकार कर दिया। फिर 15 अगस्त को दिल्ली में तिरंगा फहराने वाले मामले में भी मुख्य सचिव ने AAP सरकार की बात नहीं मानी थी।
फिर 1 नवंबर को पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने जब एक बैठक बुलाई, उसमें विभाग के बड़े अधिकारी नहीं पहुंचे। इसके बाद मीटिंग को कैंसल करना पड़ा।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।
वोटर कार्ड देखकर दिल्ली में कैश बांट रही BJP.., CM आतिशी ने चुनाव से पहले भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप
केंद्र सरकार ने घोषणा कि है मनमोहन सिंह के निधन पर देश में 7 दिन…
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश भी चीन के कर्ज वाले जाल…
Virat Kohli: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय…
पुष्पा 2' नेपाल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली विदेशी फिल्म बन गई है। 20…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद सदन की कार्यवाही में भागीदारी सुनिश्चित करने…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने आखिरी सांस एम्स में ली।…