• होम
  • चुनाव
  • विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के नये स्पीकर, जानें कैसे CM बनते बनते बन गये विधानसभा अध्यक्ष!

विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली विधानसभा के नये स्पीकर, जानें कैसे CM बनते बनते बन गये विधानसभा अध्यक्ष!

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से जीत की हैट्रिक लगा चुके विजेंद्र गुप्ता दिल्ली के अगले स्पीकर होंगे. वह सीएम की रेस में फ्रंट रनर थे लेकिन इन वजहों से कुर्सी उनके हाथ आते आते रह गई.

Vijender Gupta
inkhbar News
  • February 19, 2025 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली. दिल्ली में एक बार फिर महिला राज होगा और शालीमार बाग की विधायक रेखा गुप्ता सीएम बनेंगी. भाजपा विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. सीएम के ऐलान के बाद दूसरा नाम स्पीकर का आया. रोहिणी से हैट्रिक लगा चुके विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर होंगे.

विजेंद्र गुप्ता ऐसे बने स्पीकर

भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद रोहिणी से विधायक विजेंद्र गुप्ता को नया स्पीकर बनाए जाने का ऐलान हुआ.  उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली रोहिणी सीट से विजेंद्र गुप्ता तीन बार से चुनाव जीतते आ रहे हैं. इस बार उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रदीप मित्तल को बड़े अंतर से हराया था. विजेंद्र गुप्ता को 70,365 वोट मिले थे जबकि आप के प्रदीप मित्तल को महज 32,549 वोट. इस बड़ी जीत के बाद उनका नाम सीएम की रेस में था लेकिन संघ के दबाव में जब महिला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हुआ तो विजेंद्र गुप्ता सरीखे नाम कट गये और उनकी वरिष्ठता को देखते हुए स्पीकर बनाने का फैसला हुआ.

विजेंद्र रहे नेता प्रतिपक्ष

लोकसभा चुनाव 2024 में रामवीर सिंह बिधुड़ी के सांसद चुने जाने के बाद 5 अगस्त 2024 को विजेंद्र गुप्ता विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बने. खास बात यह है कि विजेंद्र गुप्ता भाजपा के उन 8 विधायकों में थे जो 2020 में चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. वह 2010 से 2013 दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.

केजरीवाल से ले चुके हैं टक्कर

61 वर्षीय विजेंद्र गुप्ता ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी. वह डूसू उपाध्यक्ष रहे, इसके अलावा वह 3 बार पार्षद भी चुने गये. 1995 में वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के केशव पुरम अध्यक्ष बने थे. 2002 में वह बीजेपी दिल्ली के सचिव बने. 2009 में वह चांदनी चौक लोकसबा सीट पर कपिल सिब्बल के खिलाफ चुनाव लड़े लेकिन वो हार गये. इसी तरह 2013 में उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट पर चुनौती दी थी लेकिन उन्हें एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद वह लगातार तीन बार रोहिणी से विधायक चुने गये और अब अगले स्पीकर होंगे.

ये भी पढ़ें-

रेखा गुप्ता को बनाओ CM! बंद कमरे में संघ के नेता ने शाह-नड्डा को दो टूक कहा, फिर…

धन्यवाद आपके विश्वास के लिए…रेखा गुप्ता ने जनता के सामने जोड़े हाथ, दिल्ली को मिल गई मुख्यमंत्री!