क्या आप दिल्ली में राशन कार्ड से राशन लेते हैं, यदि हां तो अपने राशन कार्ड का तत्काल वेरिफिकेशन कराएं. ऐसा नहीं किया तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ई-वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है.
नई दिल्ली. क्या आप दिल्ली में राशन कार्ड से राशन लेते हैं, यदि हां तो अपने राशन कार्ड का तत्काल वेरिफिकेशन कराएं. ऐसा नहीं किया तो आपका राशन कार्ड रद्द हो सकता है. इसके लिए दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने ई-वेरिफिकेशन शुरू कर दिया है. ई-वेरिफिकेशन की यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी.
समय कम है लेकिन प्रक्रिया आसान है लिहाजा आप घर बैठे भी वेरिफिकेशन करा सकते हैं. दरअसल राशन कार्ड का वेरिफिकेशन हर पांच साल में होना चाहिए था लेकिन 2013 के बाद यह हुआ ही नहीं इसलिए यह नौबत आई है. इस दौरान आप की सरकार थी लेकिन उसने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.
दिल्ली में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने धोखाखड़ी रोकने के लिए ई-वेरिफिकेशन का काम शुरू कर दिया है. राशन कार्ड धारकों के वेरिफिकेशन के लिए यह प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी. विभाग के अधिकारियों के मुताबिक राशन कार्ड धारक घर बैठे इस काम को कर सकते हैं. जो लाभार्थी हैं उन्हें आधार नंबर होने का प्रमाण देने के साथ उसे राशन कार्ड से लिंक भी कराना होगा. संबंधित विभाग के मुताबिक राजधानी में सभी राशन कार्ड धारकों के पास बायोमेट्रिक आधारित स्मार्ट राशन कार्ड हैं लेकिन 2013 के बाद वेरिफिकेशन नहीं हुआ. इसे हर पांच साल में करना होता है.
साल 2013 से अब तक जिन राशन कार्ड धारकों का स्वर्गवास हो गया है या जिन्हें सरकारी नौकरी मिल गई, आय बढ़ गई उनका नाम हटा दिया जाएगा. इससे नये लोगों को कार्ड बनाने का मौका मिलेगा. फिलहाल दिल्ली में 17.41 लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं. दिल्ली सरकार कई आर्थिक सहायता शुरू करने का वायदा कर सत्ता में आई है. जैसे ही ये योजनाएं शुरू होगी, इस वेरिफिकेशन से मदद मिलेगी.
ऐसे होगा वेरिफिकेशन
1-राशन कार्ड धारक केंद्र सरकार के मोबाइल ऐप ‘मेरा ई-केवाईसी’ को यूज करके ई-सत्यापन करा सकते हैं.
2-राशन कार्ड धारक पीओएस मशीन पर बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन भी करा सकते हैं, यह राशन की दुकानों पर उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें-