मिल्कीपुर/अयोध्या। मिल्कीपुर में विधानसभा के उप-चुनाव के लिए बुधवार-5 फरवरी को वोट डाले गए। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिल्कीपुर उप-चुनाव में 65.35 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बीच मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर पत्रकारों ने बड़ा दावा किया है…
मिल्कीपुर उपचुनाव में सीधा मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच में है। पूरे चुनाव के दौरान इन्हीं दोनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा मिल्कीपुर में लगा रहा। जहां सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने चुनाव प्रचार में 40 से ज्यादा नेताओं की फौज लगा दी थी। वहीं, सपा ने कई बड़े दिग्गज नेताओं को प्रचार के लिए मिल्कीपुर भेजा था। सपा सांसद डिंपल यादव ने मिल्कीपुर में कई रोड शो किए, पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मिल्कीपुर में रैली करने पहुंचे थे।
मिल्कीपुर में मतदान के बाद लोगों ने चुनावी नतीजों को लेकर चौंकाने वाले दावे किए हैं। मिल्कीपुर विधानसभा के कई पत्रकारों की मानें तो उपचुनाव का नतीजा ऐतिहासिक होगा। जिस तरह से भाजपा ने चुनाव लड़ा है, नतीजे उसके ही पक्ष में आने की संभावना है। पत्रकारों के मुताबिक भाजपा ने एक-एक बूथ पर रणनीति के तहत काम किया है। भाजपा ने चुनाव के दौरान हर जाति के मतदाताओं को साधने की कोशिश की, जिसको देखते हुए दावा किया जा सकता है कि भाजपा मिल्कीपुर में 50 हजार वोटों से जीत हासिल कर सकती है।