नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे हैं। अभी तक के रुझानों में बीजपी भारी बहुमत से आगे चल रही है। भाजपा 70 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) सिर्फ 19 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस भी एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है।
इस बीच सवाल उठ रहा है कि पिछले दो चुनावों में एकतरफा जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार इतनी बुरी तरह से दिल्ली का चुनाव क्यों हार रही है? सियासी जानकार इसके पीछे एक बड़ी वजह बता रहे हैं। AAP की इतनी बड़ी हार के पीछे ये ‘खास वजह’ काफी ज्यादा जिम्मेदार बताई जा रही है…
सियासी गलियारों में चर्चा है कि ‘शीश महल’ वाले मुद्दे ने आम आदमी पार्टी (AAP) को चुनाव के दौरान काफी नुकसान पहुंचाया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने शीश महल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को जमकर घेरा।
बता दें कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए जिस आवास में रहते थे, उसे ही बीजेपी और कांग्रेस ने शीश महल बताया है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 40 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च कर केजरीवाल के आवास को रेनोवेट कराया है।