Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली के Pollution Clinic में पैर रखने की जगह नहीं, मचा हाहाकार

दिल्ली के Pollution Clinic में पैर रखने की जगह नहीं, मचा हाहाकार

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन ने हाहाकार मचा रखा है. AQI 500 के आसपास पहुंच गया है. इससे लोगों की सांसें धुएं से भर गई हैं. लोगों को सांस लेने में दिक्कत के अलावा आंखों में भी जलन महसूस होने लगी है. हालांकि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ने प्रदूषण से होने वाली […]

Advertisement
  • November 19, 2024 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन ने हाहाकार मचा रखा है. AQI 500 के आसपास पहुंच गया है. इससे लोगों की सांसें धुएं से भर गई हैं. लोगों को सांस लेने में दिक्कत के अलावा आंखों में भी जलन महसूस होने लगी है. हालांकि दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ने प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के लिए प्रभावी कदम उठाया है. आरएमएल में प्रदूषण जनित बीमारियों के लिए विशेष क्लिनिक शुरू किया गया है. प्रदूषण जनित रोग निवारण केंद्र के नाम से खोले गए इस क्लीनिक में मरीज सप्ताह में एक दिन सोमवार को आ सकेंगे. यह क्लिनिक अस्पताल के भूतल पर स्थित OPD कक्ष संख्या 1 से 5 तक दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा. यहां न सिर्फ मरीजों को इलाज मिलेगा, बल्कि उन्हें प्रदूषण में अपना ख्याल कैसे रखना है इसकी भी जानकारी दी जाएगी.

प्रदूषण को लेकर विशेष क्लिनिक

इस बारे में आरएमएल अस्पताल के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के एचओडी और क्लिनिक प्रभारी डॉ. अमित सूरी ने कहा कि आरएमएल दिल्ली का पहला अस्पताल है जहां प्रदूषण को लेकर विशेष क्लिनिक चलाया जा रहा है. प्रदूषण के कारण बीमार पड़ने वाले मरीज यहां इलाज के लिए आ सकते हैं. जो लोग पहले से ही सांस की समस्या, अस्थमा, फेफड़े या किसी अन्य श्वसन रोग से पीड़ित हैं और प्रदूषण के कारण उनकी बीमारी बढ़ गई है, वे भी इस क्लिनिक में आ सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि 5 विभागों के डॉक्टर बैठेंगे. आमतौर पर इनसे जुड़ी बीमारियाँ प्रदूषण के कारण होती हैं. अगर किसी मरीज में डायबिटीज, हाइपरटेंशन या इनके अलावा कोई अन्य बीमारी पाई जाती है तो उस बीमारी से संबंधित डॉक्टर को तुरंत कॉल पर बुलाया जाएगा।

बैठेंगे इन 5 डिपार्टमेंट के डॉक्टर

1. रेस्पिरेटरी

2. स्किन स्‍पेशलिस्‍ट

3. आई स्‍पेशलिस्‍ट

4. ईएनटी

5. साइकेट्रिस्‍ट

दवाई की भी सुविधा

इस क्लिनिक को शुरू करने का मकसद यह है कि प्रदूषण के कारण जो भी समस्याएं आ रही हैं, उन सभी का इलाज एक ही जगह बैठकर विशेषज्ञों द्वारा किया जाए। इसके अलावा जो भी दवाएं लिखी जाएंगी वह अस्पताल की निःशुल्क फार्मेसी से उपलब्ध होंगी। इस क्लिनिक को तब तक चलाने की योजना है जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर ऐसा ही रहेगा.

प्रदूषण से ऐसे बचें

1. बाहर जाने से बचें, खासकर सुबह और शाम के समय
2. N95 या N99 मास्क का प्रयोग करें
3. पौष्टिक भोजन करें और अधिक पानी पियें
4. अगर सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
5. घर में HEPA फिल्टर वाले एयर प्यूरीफायर लगाएं

Also read…

यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, क्या वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है?

Advertisement