• होम
  • चुनाव
  • …तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा! केजरीवाल ने शाह को दी ऐसी चुनौती, दिल्ली में हड़कंप

…तो मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा! केजरीवाल ने शाह को दी ऐसी चुनौती, दिल्ली में हड़कंप

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों की झुग्गी-झोपड़िया तोड़ दी हैं। अगर उन झुग्गीवालों को....

Amit Shah-Arvind Kejriwal
inkhbar News
  • January 12, 2025 7:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी वार-पलटवार जारी है। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों की झुग्गी-झोपड़िया तोड़ दी हैं। अगर उन झुग्गीवालों को उसी जगह पर बीजेपी मकान बनाकर दे दे तो फिर मैं कभी चुनाव नहीं लड़ूंगा।

शाह ने कही थी ये बात…

बता दें कि इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने दिल्ली में झुग्गी-बस्ती प्रधान सम्मेलन किया था। इस दौरान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि भाजपा की सरकार आने पर हम हर झुग्गीवाले को पक्क मकान देंगे।

10 साल से सत्ता में है AAP

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।

AAP के लिए मुश्किल चुनाव

बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलों भरा बताया जा रहा है। AAP को सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए अपने 70% विधायकों का टिकट काटना पड़ रहा है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता को अपनी सीट बदलनी पड़ी है।

यह भी पढ़ें-

भाजपा ने दिल्ली चुनाव के लिए एजेंडा सेट किया, NRC लागू करने की मांग