नई दिल्ली। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी वाले बयान पर कहा कि मैंने रमेश बिधूड़ी का पूरा बयान नहीं सुना है लेकिन समाज में महिलाओं का अपना विशेष योगदान रहता है और उनका सम्मान करना हम सबका दायित्व बनता है, इस तरह की किसी भी टिप्पणी से बचना चाहिए। लेकिन कांग्रेस को भी अपना दोगला व्यवहार छोड़ने की जरूरत है। जब हमारी सांसद हेमा मालिनी के बारे में बयान आता है तो वे ताली बजाते हैं। लेकिन मैं फिर भी कहता हूं कि किसी को भी महिलाओं के असम्मान के बारे में सोचना भी नहीं चाहिए।
बता दें कि इससे पहले रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादिय बयान दिया था। उन्होंने कहा कि लालू ने कहा था कि वह बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए। लालू ने झूठ बोला। लेकिन मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला की सड़कें बनी हैं और संगम विहार की सड़कें बनी हैं। उसी तरह कालकाजी सुधार कैंप से सटी और अंदर की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी जरूर बनेंगी।” कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
बीजेपी नेता और प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांग ली। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि कुछ लोग ग़लतफ़हमी में आकर मेरे द्वारा दिये गये बयान को आधार बनाकर राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयान दे रहे हैं। मेरा इरादा किसी का अपमान करना नहीं था. लेकिन फिर भी अगर किसी व्यक्ति को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके न कोई. वहीं मथुरा जंक्शन का एक वीडियो…
भारत में अब युवाओं को एक बीमारी हो रही है, लेकिन यह बीमारी कोई शारीरिक…
भारत में बेंगलुरु में 2, नागपुर में 2, तमिलनाडु में 2 और अहमदाबाद में 1…
पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा अब अपने बेटे की परवरिश में व्यस्त नजर आ…
सीएम आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखों की…
आरोपी युवक पड़ोस का रहने वाला है। लड़की उसे पहले जानती थी। इस बात का…