नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को उनके गढ़ नई दिल्ली में हरा दिया है। वर्मा की इस जीत से उनके घर पर जश्न का माहौल है। उन्होंने न सिर्फ नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराया, बल्कि उनकी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में शानदार जीत दर्ज की है। प्रचंड जीत के बाद प्रवेश वर्मा की दोनों बेटियों ने दिल्ली के मतदाताओं का आभार जताया है। उनके बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। पहली बार मीडिया के सामने आते ही वर्मा की बेटियां छा गईं हैं।
मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा की बेटियों ने कहा कि हम नई दिल्ली की जनता का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करते हैं। दिल्ली की जनता झूठ बोलकर सरकार चलाने वाले को दोबारा मौका देने की गलती कभी नहीं करेगी। हमें पता था कि स्पष्ट जीत होगी, बस हम सही समय का इंतजार कर रहे थे। इस बार दिल्ली की जनता ने झूठ को जीतने नहीं दिया। पिता की जीत पर बेटियों ने कहा कि दिल्ली की जनता का धन्यवाद, आज मेरे पापा आप सभी के आशीर्वाद से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता जानती थी कि कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच बोल रहा है। बेटियों ने आगे कहा कि पापा हनुमान जी के बहुत बड़े भक्त हैं और उनके समर्थन की वजह से ही उन्हें जीत मिली है।
प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं। उन्हें दिल्ली की राजनीति में एक प्रभावशाली नेता के रूप में जाना जाता है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने से पहले वे पश्चिमी दिल्ली से सांसद भी रह चुके हैं। अब उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री की दौड़ में भी सबसे आगे माना जा रहा है। प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की बेटी हैं। उन्होंने भी चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई।
ये भी पढ़ेंः- आज ही दिल्ली CM की कुर्सी छोड़ेंगी आतिशी, LG सक्सेना को सौंपेगी इस्तीफा
दिल्ली को मिल सकता है पहला सिख CM, मुख्यमंत्री की रेस में ये नाम सबसे आगे