नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए बना इंडिया गठबंधन अब बिखरता हुआ नजर आ रहा है। दिल्ली चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस और AAP के नेताओं के बीच तीखा वार-पलटवार हुआ, उसके बाद ऐसा लगा कि अब विपक्षी गठबंधन का जुड़े रह पाना मुश्किल है। वहीं, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गठबंधन के ताबूत में आखिरी कील ठोक दी है।
बता दें कि दिल्ली के सियासी गलियारों में चर्चा है कि विपक्ष का एक बहुत बड़ा नेता अपनी पार्टी के साथ सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में जुड़ने वाला है। इस नेता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत हो गई हैं। दावा किया जा रहा है कि इस नेता के पास लोकसभा सांसदों की अच्छी-खासी संख्या है और उसके एनडीए में शामिल होने के बाद नरेंद्र मोदी सरकार की निर्भरता नीतीश कुमार की जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी से कम हो जाएगी।
नई दिल्ली में आयोजित मराठी साहित्य सम्मेलन में शरद पवार को पानी देते नज़र आए प्रधानमंत्री मोदी.#PMModi #SharadPawar #InKhabar #Delhi #MarathiSahityaSammelan pic.twitter.com/D18ENXVtpv
— InKhabar (@Inkhabar) February 21, 2025
गौरतलब है कि केंद्र की सत्ता का नेतृत्व कर रही बीजेपी के पास इस वक्त 240 लोकसभा सांसद हैं। इसके अलावा एनडीए में शामिल बीजेपी के सहयोगियों के पास 53 सांसद हैं, जिसमें चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी के पास 16 और नीतीश कुमार की जेडीयू के पास 12 सांसद हैं। इन दोनों क्षेत्रीय दलों पर मोदी सरकार की निर्भरता कुछ ज्यादा ही है, क्योंकि इनके हटने पर एनडीए की संख्या 265 पर पहुंच जाती है, जो बहुमत- 272 से 7 कम है।
बीजेपी का जलवा, 21 राज्यों में एनडीए सरकार, अब बिहार और बंगाल की बारी, क्या लहराएगा भगवा?