हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर चुकी है। ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली में अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सगर्मियां बढ़ी हुई हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने जहां सबसे पहले अपने कैंपेन की शुरूआत कर दी। वहीं, कांग्रेस और बीजेपी भी अब चुनावी मैदान में कूद गई है। इस बीच हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर चुकी है। ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली में अपना चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है।
इस बीच ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली दंगों के आरोपी शफाउर रहमान को ओखला विधानसभा सीट से टिकट दिया है। बता दें कि रहमान इस वक्त दिल्ली दंगों के केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं। उसके ऊपर UAPA का केस लगा हुआ है।
ओखला विधानसभा सीट पर भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रह सकता है। इस सीट पर 50 फीसदी के करीब मुस्लिम मतदाता हैं। बताया जा रहा है कि ओखला सीट पर ओवैसी की पार्टी की अगर जोर लगाती है तो फिर आम आदमी पार्टी को यहां नुकसान झेलना पड़ सकता है।
शफाउर रहमान के अलावा ओवैसी की पार्टी AIMIM ने दिल्ली दंगों के एक और आरोपी ताहिर हुसैन को भी विधानसभा का टिकट दिया है। ताहिर को एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि मुस्तफाबाद विधानसभा सीट पर ओवैसी की पार्टी को अच्छा-खासा वोट मिल सकता है। इस सीट पर 40 फीसदी के करीब मुस्लिम वोटर हैं. अगर AIMIM यहां पर मजबूती से चुनाव लड़ती है तो फिर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है। AAP के कई बड़े नेता इस सीट का लगातार दौरा कर रहे हैं।
दिल्ली चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद एक्शन में अरविंद केजरीवाल, भाजपा को गजब धोया