नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी अब सत्ता से बेदखल हो गई है। लंबे समय के बाद दिल्ली में भाजपा ने प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की है। इस बार भाजपा ने 48 सीटें जीतकर आप का सफाया कर दिया। जबकि आम आदमी पार्टी ने 40 सीटों के नुकसान के साथ 22 सीटें जीतीं। जिसके चलते करीब दो दर्जन सीटों पर पूर्वांचल के मतदाताओं ने हार-जीत का फैसला किया।
चर्चा में था पूर्वांचल
चुनाव दिल्ली में हो रहा था, लेकिन केंद्र बिंदु बिहार समेत पूर्वांचल भी रहा, क्योंकि दिल्ली में पूर्वांचल के मतदाताओं की संख्या काफी ज्यादा है। इन मतदाताओं ने करीब दो दर्जन सीटों पर जीत-हार तय करने में भूमिका निभाई। गौरतलब है कि दिल्ली चुनाव नतीजे आने के बाद बिहार में एनडीए के नेताओं ने भी ताली बजानी शुरू कर दी है। उन्होंने दिल्ली में बिहार समेत पूर्वांचल के लोगों की भूमिका बताई। उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पूर्वांचल बिहार के लोगों ने आम आदमी पार्टी से अपमान का बदला ले लिया।
क्या बोले थे केजरीवाल
आपको बता दें दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल ने यूपी बिहार को लोगों पर फर्जो वोटर बनने का आरोप लगाया था। केजरीवाल ने कहा था कि चुनाव से पहले बीजेपी यूपी-बिहार और अन्य राज्यों से लोगों को बुलाकर फर्जी वोट बनवा रही है। अब चुनाव जीतने के बाद बिहारी चेहरे मनोज तिवारी को दिल्ली सीएम की रेस में प्रमुख चेहरा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः- मुंह दिखाने लायक नहीं रहे कश्मीरियों के नरसंहार पर हंसने वाले केजरीवाल, पंडितो के श्राप ने छीन ली सत्ता
नहीं रही आतिशी दिल्ली की CM, AAP की हार के बाद LG वीके सक्सेना को सौंपा त्यागपत्र