नई दिल्ली : दिल्ली के प्रशांत विहार में इलाके में एक बड़ा धमाका हुआ है. स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनते ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस उसके बाद तुरंत एक्शन मोड में आ गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर परिस्थितियों का जायजा लेने लगी. दमकल ने भी तेजी से आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। इसी बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी घटनास्थल पर पहुंची. धमाका किस कारण हुआ इसकी जानकारी की जा रही है. धमाके में एक ऑटो चालक घायल हुआ है. धमाका होते ही इलाके में सफेद धुआं का गुबार देखने को मिला. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, उन्हें विस्फोट की जानकारी गुरुवार सुबह 11:58 पर मिली. इससे पहले 20 अक्टूबर को भी प्रशांत विहार इलाके में कुछ ऐसा ही धमाका हुआ था.
बीते 20 अक्टूबर को प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास धमाका हुआ था. वहां भी सफेद पाउडर जैसी चीज मिली थी. धमाका इतना जोरदार था कि स्कूल की मजबूत दीवार में छेद हो गया और आसपास की दुकाने और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. धमाके की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) समेत केंद्रीय एजेंसियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था.
प्रशांत विहार में धमाके वाली जगह पर NSG की फॉरेंसिक टीम ने सैंपल को अपने कब्जे में लिया. इस बार हुआ धमाका 20 अक्टूबर को हुए धमाके से मिला जुला धमाका था. ये ब्लास्ट भी पहले की तरह लो इंटेंसिटी का था. दोनों धमाके एक ही इलाके में हुए. इस धमाके में भी सफेद पाउडर का उपयोग किया गया है. पहला धमाका सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के ठीक नीचे हुआ था और ये धमाका दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ऑफिस के बेहद नजदीक हुआ था.
एक रिपोर्ट के मुताकिब पहले हुए धमाके में जो सफेद पाउडर मौके से बरामद हुआ, उसमें डाईडोजन पेरोक्साइड, बोरेट और नाइट्रेट का उपयोग किया गया था. आमतौर ये पाउडर माइनिंग में इस्तेमाल होते हैं. ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इनका उपयोग किया जाता है. हैरानी की बात ये है कि फिर से एक ही इलाके में एक जैसे धमाके इसके पीछे की क्या वजह हो सकती है ?
Read Also : बांग्लादेश में नहीं बैन होगा ISKCON! कोर्ट ने जिहादियों को दिया झटका, बोला- क्या करना है हम तय करेंगे
अगर पूजा या व्रत से पहले कोई संकल्प नहीं लिया जाए तो वह अधूरा होता…
डरबन के मैदान पर साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच…
ZEE5 पर बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज भी देखी जा सकती हैं. ZEE5 पर आज…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर चल रहे विवाद ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है,…
फिटनेस एक्सपर्ट्स के मुताबिक रोजाना दिन में केवल दो बार सीढ़ियां चढ़कर आप दिल की…