नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए जनवरी-फरवरी 2025 में चुनाव हो सकते हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार कर रहे हैं. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा दिया गया नारा ‘बंटेंगे तो काटेंगे’ काफी चर्चा में रहा था. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के नए तेवर दिख रहे हैं. इसमें बीजेपी ने AAP को चुनावी चैलेंजे देने के लिए नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे की बात कही है.
बीजेपी भ्रष्टाचार, आयुष्मान योजना, यमुना नदी में प्रदूषण से लेकर वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है. इसके लिए बीजेपी 8 दिसंबर से परिवर्तन यात्रा भी निकालेगी. यह यात्रा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. भाजपा से जुड़ा हर नेता यही कह रहा है कि इस बार दिल्ली की जनता यहां बदलाव चाहती है.
दिल्ली में होने वाली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा द्वारा गढ़े गए नए नारे के पोस्टर भी बनाए गए हैं. जिसमें बड़े-बड़े अक्षरों में ‘नहीं सहेंगे बादल के रहेंगे’ नारा लिखा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर आम आदमी पार्टी का 2013 से दबदबा रहा है.
ऐसे में बीजेपी अपने नारे के जरिए यह संदेश देने की कोशिश कर रही है कि वह इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराने के लिए पूरी ताकत लगाने को तैयार है. वहीं, आप ने गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ कर दी है. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में वह सभी 70 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.
बेशक कांग्रेस और आप इंडिया गंठबंधन में हैं लेकिन दिल्ली में हरियाणा की तरह दोनों अलग अलग चुनाव लड़ेंगे और मुकाबला त्रिकोणीय होगा.
ये भी पढ़े: बेटे की शादी नहीं, इस वजह से सुरेन्द्र सागर को पार्टी से निकाला, मायावती ने खुद पोस्ट कर दी सफाई
पीएम मोदी ने अपने पहले पॉडकास्ट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ अपनी…
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) ने मैनेजर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए…
महाराष्ट्र सरकार की 'माझीलाडकीबहिन योजना' अब विवादों में आ गई है. सरकार इसमें अनियमितता को…
8 साल की बच्ची को आया कार्डिएक अरेस्ट। स्टाफ ने 108 एंबुलेंस को फोन किया,…
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…