नई दिल्ली: आप विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी. इस क्लिप के वायरल होने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया. कपिल सांगवान कुख्यात गैंगस्टर है और उस पर गुंडागर्दी, रंगदारी की वसूली […]
नई दिल्ली: आप विधायक नरेश बालियान को गिरफ्तार कर लिया गया है. गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ बातचीत की एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी. इस क्लिप के वायरल होने के बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तार कर लिया. कपिल सांगवान कुख्यात गैंगस्टर है और उस पर गुंडागर्दी, रंगदारी की वसूली संबंधित 20 से अधिक मामले दर्ज हैं.
बता दें कि आप विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने पहले हिरासत में लिया था लेकिन बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 2023 के कथित रंगदारी मामले में क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है. पहले इस केस को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल देख रही थी.
इससे पहले बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि उनके सबसे बड़े समर्थक गैंगस्टर हैं. एक विधायक रंगदारी रैकेट चला रहा है. नरेश बालियान वसूली विधायक हैं. गैंगस्टर से बात हो रही है. व्यवहार एक माँ के दो भाइयों जैसा है। बीजेपी ने आगे आरोप लगाया कि विधायक ने कहा कि फलां बिल्डर से पैसा वसूल करो.
कौन है कपिल सांगवान
कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और उस पर 20 से अधिक मामले दर्ज है. फिलहाल वह इंग्लैंड में बैठकर अपना गैंग चला रहा है. उसी ने हरियाणा के आईएनएलडी के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या कराई थी. इसके अलावा उसका नाम भाजपा नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में भी आया था. उत्तम नगर में भी उसने एक भाजपा नेता की हत्या कराई थी. पहले वह दिल्ली की जेल में बंद था लेकिन बाहर आने के बाद यूके भाग गया और पिछले 5 साल से वहीं से बैठकर गैंग ऑपरेट कर रहा है. जो क्लिप बाहर आई उसमें भी एक्सटॉर्शन की बात चल रही है. चुनाव के ऐन मौके पर आप विधायक की गिरफ्तारी से अरविंद केजरीवाल बुरी तरह घिर गये हैं.
ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल पर फिर हुआ हमला, ऐसा क्यों हो रहा बार बार, कोई साजिश या पैंतरा!