नई दिल्ली: दिल्ली कैंट क्षेत्र के किवरी पैलेस मैन रोड पर रविवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब एक युवक ने पहले एक युवती पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया और फिर खुद को भी घायल कर लिया। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।
युवक और युवती खून से लथपथ
जानकारी के मुताबिक, रात करीब 11 बजे पुलिस कंट्रोल रूम को एक राहगीर ने सूचना दी थी कि एक युवक और युवती खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि फुटपाथ पर खून फैला हुआ था। युवती के गले से काफी खून बह रहा था और एक राहगीर ने उसके गले पर कपड़ा बांध रखा था ताकि खून का बहाव रोका जा सके। कुछ दूरी पर एक युवक भी घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसके शरीर पर चाकू के कई वार थे। घटनास्थल से एक खून से सना चाकू और अन्य सबूत बरामद किए गए हैं।
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था
पुलिस ने दोनों के मोबाइल फोन से उनके परिजनों को सूचना दी और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी युवक और पीड़िता के बीच कुछ समय से अनबन चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक अचानक युवती के पास पहुंचा और उस पर चिल्लाते हुए चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद उसने खुद पर भी चाकू चला लिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने जुटाए हैं और जांच में तेजी लाई जा रही है। इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।