Advertisement

केजरीवाल ने कर दी ‘महागलती’, अब AAP के हाथ से दिल्ली गई समझो!

सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार में आने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच रविवार को 'आप' ने 38 उम्मीदवारों की अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी।

Advertisement
केजरीवाल ने कर दी ‘महागलती’, अब AAP के हाथ से दिल्ली गई समझो!
  • December 15, 2024 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार में आने की पूरी कोशिश कर रही है। इस बीच रविवार को ‘आप’ ने 38 उम्मीदवारों की अपनी आखिरी लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी का नाम शामिल है।

कौन कहां से लड़ेगा

AAP की आखिरी सूची के मुताबिक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पुरानी सीट नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मौजूदा सीएम आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से लड़ेंगीं। इसके अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन शकूर बस्ती से चुनावी मैदान में होंगे। बता दें कि पार्टी ने 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक कुल 4 लिस्ट में सभी 70 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस दौरान पार्टी ने 26 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। इसके अलावा 4 विधायकों की सीट बदली गई है।

हो गई बड़ी गलती!

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी होने के बाद अब सियासी गलियारों में नई चर्चा शुरू हो गई है। कई लोगों का कहना है कि पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में बड़ी गलती कर दी है, जिसका खामियाजा उसे चुनाव के दौरान उठाना पड़ेगा। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक एंटी इनकंबेंसी को कम करने के लिए पार्टी को जितने विधायकों का टिकट काटना था उतना नहीं काटा गया।

पार्टी कैडर दुखी

इसके साथ ही पार्टी को दूसरी पार्टियों से आए लोगों को टिकट देना भी AAP को भारी पड़ सकता है। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने बड़ी संख्या में दूसरे दलों से आए नेताओं को टिकट बांटा है। आप के कई उम्मीदवार ऐसे हैं जो 15-20 दिन पहले ही कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं और उन्हें टिकट दे दिया गया है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान के इस फैसले से आप के स्थानीय कार्यकर्ता काफी दुखी हैं और वह चुनाव के दौरान पहले जितनी सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

केजरीवाल की दो टूक आतिशी अस्थाई, CM तो मैं बनूंगा, फिर देखना…

Advertisement