नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की करारी शिकस्त पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ महीनों पहले तक जहां अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को दिल्ली में हराना लगभग ना-मुमकिन सा लग रहा था लेकिन चुनाव में बीजेपी ना सिर्फ आम आदमी पार्टी को धूल चटाई बल्कि केजरीवाल समेत ‘आप’ के कई बड़े दिग्गज नेताओं को भी विधानसभा नहीं पहुंचने दिया।

लगातार बैठकें कर रहे हैं अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद अब आम आदमी पार्टी के टूटने की चर्चा तेज हो गई है। दावा किया जा रहा है कि पंजाब में पार्टी के अंदर टूटी हो सकती है। इसके अलावा भविष्य में दिल्ली में भी AAP के कई विधायक पाला बदल सकते हैं। इन सभी दावों के बीच ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पार्टी की बैठकें लेना शुरू कर दिया।

बीते दिनों केजरीवाल ने दिल्ली के कपूरथला हाउस में आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट की बैठक की। इस बैठक में पार्टी के पंजाब के सभी विधायक शामिल हुए। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद सभी विधायकों के साथ बैठक में शामिल होने पहुंचे थे।

बताया गया कि बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नेताओं को तीन बड़े गुरुमंत्र दिए। केजरीवाल ने AAP नेताओं से कहा कि लोगों से जुड़िए, मुद्दों को पहचानों और जमीन पर डटकर लड़ो। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद पार्टी की कार्यशैली में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दिल्ली हार के बाद नए मिशन में जुटी AAP

इस बीच आम आदमी पार्टी के कई नेताओं का दावा है कि आम आदमी पार्टी अब दिल्ली की हार का बदला बीजेपी से गुजरात में लेगी। सोशल मीडिया पर AAP के कई समर्थकों का कहना है कि अब अरविंद केजरीवाल गुजरात में पार्टी को मजबूत करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे। इसके साथ ही पार्टी कांग्रेस से भी बदला लेना चाहती है। मालूम हो कि कांग्रेस ने दिल्ली में AAP का काफी नुकसान किया है।

यह भी पढ़ें-

लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल