नई दिल्ली। दिल्ली चुनाव में करारी हार का सामना करने वाले AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए गुजरात से ‘गुड न्यूज’ आई है। गुजरात के निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी को बड़ी सफलता मिली है। पार्टी ने देवभूमि द्वारका में अपना परचम लहराया है। यहां पर पार्टी ने दो वार्डों में भाजपा को धूल चटा दी है।
मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा चुनाव-2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। यहां पार्टी ने अपनी 10 साली पुरानी सत्ता गंवा दी। वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 27 साल के बाद दिल्ली में सरकार बनाई है। चुनाव में बीजेपी को 70 में से 48 सीटों पर जीत मिली। वहीं AAP को सिर्फ 22 सीटों पर ही सफलता मिली।
गुजरात के निकाय चुनाव में ओवर ऑल प्रदर्शन की बात करें तो पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गढ़ में बीजेपी का जादू बरकार है। भाजपा ने 66 नगरपालिकाओं में से 62 पर शानदार जीत हासिल की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सीटों पर अन्य दलों के पीछे हटने के वजह से भाजपा ने पहले ही निर्विरोध जीत दर्ज कर ली थी।
केजरीवाल की ये गलती सिसोदिया-आतिशी सबको ले डूबी, जानें दिल्ली में AAP के बुरी तरह हारने की वजह