आम आदमी पार्टी से तरुण यादव को टिकट मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि नजफगढ़ सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक बीजेपी ने नजफगढ़ से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में सिर्फ एक प्रत्याशी का नाम है। पार्टी ने नजफगढ़ विधानसभा सीट से तरुण यादव को प्रत्याशी बनाया है। बता दें कि यह सीट कैलाश गहलोत की है। गहलोत ने 2020 में यहां से AAP ते टिकट पर चुनाव जीता था, हालांकि अब वह भाजपा में हैं।
आम आदमी पार्टी से तरुण यादव को टिकट मिलने के बाद अब माना जा रहा है कि नजफगढ़ सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। हालांकि अभी तक बीजेपी ने नजफगढ़ से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी गहलोत को नजफगढ़ से उतारेगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव को लेकर अभी तक दो सूची जारी की है। पहली लिस्ट में जहां पार्टी ने 11 प्रत्याशियों का नाम घोषित किया था। वहीं दूसरी लिस्ट में AAP ने 20 उम्मीदवार घोषित किए। तीसरी लिस्ट को मिला दें तो अब तक पार्टी ने कुल 32 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पिछले 10 सालों से दिल्ली की सत्ता में है। 2015 के विधानसभा चुनाव में जहां AAP ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2020 के चुनाव में पार्टी को 70 में से 62 सीट पर जीत मिली। लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि पार्टी की राह मुश्किल होने वाली है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव काफी मुश्किलों भरा बताया जा रहा है। AAP को सत्ता विरोधी लहर से बचने के लिए अपने 70% विधायकों का टिकट काटना पड़ रहा है। इसके साथ ही मनीष सिसोदिया जैसे दिग्गज नेता को अपनी सीट बदलनी पड़ी है।
दिल्ली चुनाव से पहले AAP में बड़ी फूट, 12 विधानसभा सीटों पर बागी हुए नेता