AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ वा सिर्फ बीजेपी का राजनीतिक प्रतिशोध है और कुछ नहीं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारी सरकार की ईमानदार छवि को धूमिल करना चाहती है।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही महा घोटाले की फाइल खुल गई है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ वा सिर्फ बीजेपी का राजनीतिक प्रतिशोध है और कुछ नहीं। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी हमारी सरकार की ईमानदार छवि को धूमिल करना चाहती है।
लोक निर्माण विभाग (PWD) से जुड़े भ्रष्टाचार का यह मामला साल 2012 से 2019 के बीच का है। आरोप हैं कि इन 7 सालों के दौरान खूब वित्तीय अनियमितताएं हुईं। इसके साथ ही फर्जी भुगतान हुआ और कई ठेकेदारों को अनुचित लाभ भी दिए गए। इस मामले में सीबीआई ने 12 नवंबर, 2024 को एक एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें 11 PWD के अधिकारी और एक ठेकेदार को आरोपी बनाया गया था।
बता दें कि पीडब्यल्यूडी विभाग के इस कथित घोटाले की जांच शुरू होने से अब कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, इस घोटाले की टाइमिंग 2012 से 2019 के बीच की बताई गई है। इस दौरान 2013 तक दिल्ली में शीला दीक्षित के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी। वहीं, 2015 से लेकर अब तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। ऐसे में घोटाले की फाइल खुलने से दोनों विपक्षी पार्टियों के नेताओं को जांच का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर वोटिंग की तारीखों का ऐलान किया। चुनाव आयुक्त ने बताया कि दिल्ली में 5 फरवरी को सभी सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 8 फरवरी को चुनाव परिणाम घोषित होंगे।