नई दिल्ली। AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार-11 फरवरी को पंजाब के विधायकों के साथ अहम बैठक की। इस मीटिंग में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ ही पार्टी के सभी विधायक शामिल हुए। बैठक करीब 30 मिनट तक चली। इस दौरान पार्टी प्रमुख केजरीवाल ने पंजाब के नेताओं को मोटिवेट किया।
बैठक के दौरान अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के नेताओं को तीन बड़े गुरुमंत्र दिए। उन्होंने AAP नेताओं से कहा कि लोगों से जुड़िए, मुद्दों को पहचानों और जमीन पर डटकर लड़ो। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के बाद पार्टी की कार्यशैली में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
बता दें कि इससे पहले पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया था कि वो करीब 30 आप विधायकों के संपर्क में हैं। कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया था कि 30 से अधिक आप विधायक लगभग एक साल से उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और पाला बदलने के लिए तैयार हैं। इससे पंजाब की सियासत गरमा गई है।
लो हो गया फैसला! ये नेता बनेगा दिल्ली का अगला CM, नाम सुनकर घबरा उठे केजरीवाल