• होम
  • चुनाव
  • दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! 6 साल बाद दबोचा गया 2019 हिंसा का आरोपी हनीफ

दिल्ली पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! 6 साल बाद दबोचा गया 2019 हिंसा का आरोपी हनीफ

शाहीन बाग के रहने वाले मोहम्मद हनीफ (42) दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के साथ आरोपी बनाया गया है।

Delhi Police
  • March 14, 2025 10:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 17 hours ago

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने दिसंबर 2019 में दिल्ली में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के आरोपी मोहम्मद हनीफ को धर दबोचा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के अदालत में पेश नहीं होने के कारण उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।

बता दें कि शाहीन बाग के रहने वाले मोहम्मद हनीफ (42) दिल्ली हिंसा मामले में शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के साथ आरोपी बनाया गया है। उसके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं।

जल्द तय होंगे आरोप

बताया जा रहा है कि इस मामले में 7 मार्च को एक स्थानीय अदालत ने शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तन्हा के खिलाफ आरोप तय किए थे। अब इसी केस में हनीफ पर भी आरोप तय किए जाएंगे।

जमानत मिलने पर भागा

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने बताया कि दिसंबर-2019 में CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान हनीफ और उसके भाई हारुन ने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में हुए दंगों में पूरी सक्रियता से भाग लिया था। इस दौरान उसे भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत मिलते ही हनीफ भाग गया। जिसके बाद उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया।

Tags

delhi