• होम
  • चुनाव
  • दिल्ली पुलिस के कॉस्टेंबल ने केजरीवाल को दिखाया जूता, कहा- चुनाव में दूंगा पटखनी!

दिल्ली पुलिस के कॉस्टेंबल ने केजरीवाल को दिखाया जूता, कहा- चुनाव में दूंगा पटखनी!

नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से अलका लांबा सहित 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही यहां से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पंकज भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

Arvind Kejriwal-Constable
inkhbar News
  • February 5, 2025 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा सभी 70 सीटों पर बुधवार-5 फरवरी को वोटिंग हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव में तीनों बड़ी पार्टियों- AAP, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ ही कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। VIP सीटों की बात करें तो नई दिल्ली विधानसभा सीट पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही।

नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से अलका लांबा सहित 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही यहां से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पंकज भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

जूता दिखाकर मांगा वोट

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल और निर्दलीय उम्मीदवार पंकज ने का चुनाव निशान जूता है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा चुनाव निशान भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बहुत मजबूत चीज है। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतूंगा तो फिर विधानसभा जाऊंगा। वहीं, अगर मैं चुनाव हार जाता हूं तो फिर अपनी ड्यूटी पर वापस लौट जाऊंगा।

निर्दलीय प्रत्याशी पंकज ने कहा कि मैं पिछले 40 सालों से दिल्ली में रह रहा हूं और 22 सालों से दिल्ली पुलिस में अपनी सेवा दे रहा हूं। मैं दिल्ली वालों की उन सभी समस्याओं और चुनौतियों को जानता हूं, जिनका वो सामना कर रहे हैं। पंकज ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो जनता के मुद्दों का समाधान करूंगा, उनके काम करूंगा। अगर हार जाता हूं तो वापस ड्यूटी करने चला जाऊंगा।

तीनों दलों के बीच है लड़ाई

दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।

यह भी पढ़ें-

Delhi Election 2025: किस्मत EVM में कैद, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान