नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा सभी 70 सीटों पर बुधवार-5 फरवरी को वोटिंग हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली के लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव में तीनों बड़ी पार्टियों- AAP, बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवारों के साथ ही कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं। VIP सीटों की बात करें तो नई दिल्ली विधानसभा सीट पूरे चुनाव प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में रही।
नई दिल्ली सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) से अरविंद केजरीवाल, बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा, कांग्रेस पार्टी की तरफ से अलका लांबा सहित 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इसके साथ ही यहां से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल पंकज भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल और निर्दलीय उम्मीदवार पंकज ने का चुनाव निशान जूता है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा चुनाव निशान भ्रष्टाचारियों के खिलाफ बहुत मजबूत चीज है। उन्होंने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतूंगा तो फिर विधानसभा जाऊंगा। वहीं, अगर मैं चुनाव हार जाता हूं तो फिर अपनी ड्यूटी पर वापस लौट जाऊंगा।
#WATCH | #DelhiAssemblyElection2025 | Pankaj, Constable and independent candidate from New Delhi Assembly Constituency, says, “I am a Constable in Delhi Police, and I am contesting this poll as an independent candidate…My symbol is a shoe, which is a very strong thing for all… pic.twitter.com/7g1E8m5a7c
— ANI (@ANI) February 5, 2025
निर्दलीय प्रत्याशी पंकज ने कहा कि मैं पिछले 40 सालों से दिल्ली में रह रहा हूं और 22 सालों से दिल्ली पुलिस में अपनी सेवा दे रहा हूं। मैं दिल्ली वालों की उन सभी समस्याओं और चुनौतियों को जानता हूं, जिनका वो सामना कर रहे हैं। पंकज ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो जनता के मुद्दों का समाधान करूंगा, उनके काम करूंगा। अगर हार जाता हूं तो वापस ड्यूटी करने चला जाऊंगा।
दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।
Delhi Election 2025: किस्मत EVM में कैद, शाम 5 बजे तक 57.70% मतदान