नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित आज यानी गुरूवार को नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन से पहले संदीप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है, अपनी माता जी के आशीर्वाद और दिल्ली की जनता के प्यार से, गुरूवार को मैं नई दिल्ली सीट से नामांकन भरूंगा। सुबह 10:30 बजे 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय से यात्रा शुरू कर, जामनगर हाउस में नामांकन जमा करूंगा। यह नामांकन हर उस दिल्लीवासी के लिए है, जो फिर से सही मायनों में एक ईमानदार सरकार चाहते हैं।आइए, नई दिल्ली को फिर से शीला दीक्षित जी के सपनों की राजधानी बनाएं। आपका साथ और आशीर्वाद मेरे लिए अमूल्य है!
केजरीवाल और प्रवेश वर्मा से मुकाबला
बता दें कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर संदीप दीक्षित का मुकाबला आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा से होगा। अरविंद केजरीवाल और प्रवेश वर्मा ने बुधवार को ही अपना पर्चा भर दिया था।
17 जनवरी नामांकन की आखिरी तारीख
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 जनवरी है। हालांकि अभी तक बीजेपी ने अपने सभी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। बताया जा रहा है कि भाजपा अपनी आखिरी सूची कल जारी करेगी।
पांच फरवरी को सभी सीटों होगी वोटिंग
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को मतदान होगा। 8 फरवरी को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को ख़त्म होने वाला है। 2020 विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा 6 जनवरी को हुई थी। सभी 70 सीटों पर एक चरण में 8 फरवरी 2020 को वोटिंग हुई थी और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को हुई थी।
2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटों पर जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा सिर्फ 8 सीटें जीतने में कामयाब रही। आम आदमी पार्टी ने 53.57% वोट शेयर हासिल किया था। कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई थी।
एक करोड़ 55 लाख वोटर्स डालेंगे वोट
चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख वोटर्स हैं। इसमें 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 79 लाख महिला वोटर्स हैं। 830 ऐसे वोटर्स हैं, जिनकी उम्र 100 से अधिक है। पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 0.8 लाख है। 33 हजार 330 पोलिंग स्टेशन बनाये जाएंगे।