नई दिल्ली। दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपना फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया है। अब सभी को 8 फरवरी यानी नतीजे वाले दिन का इंतजार है। अभी तक चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़े जारी किए हैं। EC ने बताया कि शाम 5 बजे तक 57.70% वोटिंग हुई है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर वोटिंग के लिए करीब 13 हजार से अधिक पोलिंग स्टेशन बनाए थे, जहां पर दिल्ली की जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। चुनाव आयोग ने बताया कि निर्दलीयों और सभी पार्टियों के उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 699 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
दिल्ली की चुनावी लड़ाई मुख्य रूप से तीन पार्टियों- AAP, कांग्रेस और बीजेपी के बीच बताई जा रही है। इनमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं, भाजपा 68 सीटों पर लड़ रही है, दो सीटें बीजेपी ने अपने सहयोगियों को दी है।